Dnyan

पोस्ट ऑफिस के यह स्किम है बेहद खास, हर महीने देते है ₹9250, जल्द ही करा कर उठाए लाभ

 | 
पोस्ट ऑफिस के यह स्किम है बेहद खास, हर महीने देते है ₹9250, जल्द ही करा कर उठाए लाभ

आज के समय में बचत करने के बारे में हर कोई सोचता है ऐसे में पोस्ट ऑफिस भी अपनी हर छोटी-बड़ी योजना के जरिये अपने ग्राहकों को बहुत सारी सुविधाएं देते रहते हैं, परंतु यह जरूरी नहीं है कि सभी लोग बड़ी राशि का निवेश करके ही सुविधाएं पा सकें इसीलिए पोस्ट ऑफिस के द्वारा छोटी बचत योजना के विकल्प भी शुरू किए हैं।

इस योजना के तहत पति और पत्नी अपना संयुक्त खाता खोलकर हर महीने अपने खाते में एक निश्चित रकम प्राप्त कर सकते हैं। पति और पत्नी इस योजना के तहत सिंगल व ज्वाइंट अकाउंट दोनों ही प्रकार के अकाउंट खुलवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष की जारी की है। इसके बाद इस योजना को रिन्यू भी करवाया जा सकता है

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

मासिक आय योजना के तहत

इस योजना के तहत अगर आप सिंगल अकाउंट में निवेश करते हैं तो उसकी अधिकतम सीमा 9 लाख रुपए रखी गई है और इसी के साथ ज्वाइंट अकाउंट की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपए जारी की गई है। इस योजना में वर्तमान ब्याज दर 7.4% है। समय के अनुसार मतलब मेच्योरिटी होने पर कुल राशि निकाली जा सकती है। अगर आप पैसे नहीं निकालना चाहते हैं तो अगले 5 वर्ष के लिए भी रिन्यू करवा सकते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

मासिक आय की गारंटी

अगर पति और पत्नी संयुक्त खाते में इस योजना के तहत ₹1500000 निवेश करते हैं तो 7.4% की दर से 1,11,000 सालाना ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे। इसी प्रकार इस योजना के तहत ₹9250 की गारंटी रकम प्राप्त होगी।

अन्य जानकारी

● इस योजना के तहत पोस्ट ऑफिस में 2 से 3 लोग मिलकर भी संयुक्त खाता खोल सकते हैं लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ब्याज की रकम हर सदस्य को बराबर दी जाती है।

● इस योजना के तहत संयुक्त खाते को एकल खाते में तब्दील करने का विकल्प भी उपलब्ध है। इस योजना के लिए MIS योजना धारक को संयुक्त रूप से आवेदन करना अनिवार्य है।

प्रीमेच्योर क्लोजर का विकल्प

इस योजना के तहत 1 साल पूरा होने के बाद डिपॉजिट राशि निकाली जा सकती है लेकिन 1 से 3 वर्ष के अंदर अगर राशि निकाली जाती है, तो जमा राशि में दो प्रतिशत काटकर भुगतान किया जाएगा और खाता खुलने के तीन वर्ष के बाद प्रीमेच्योर क्लोजर की स्थिति में जमा राशि की एक प्रतिशत रकम काट ली जाती है।

योजना के बारे में नए तथ्य

पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश करना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। अधिकतर सीनियर सिटीजन इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। हर 3 महीने में सरकार के द्वारा पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम की ब्याज दर का मूल्यांकन व संशोधन किया जाता है। 1 अप्रैल 2023 को इस योजना की ब्याज दर में वृद्धि की गई है। इसकी ब्याज दर पहले 7.1% थी जो अब 7.4% हो गई है।अगर आप भी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं और बचत करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की इस योजना का फायदा जरूर ले।