बदल गया है टिकट का प्लान, बिना कैंसिल कराए टिकट की डेट में करें बदलाव

कभी-कभी हमें हमारा कंफर्म टिकट कैंसिल कराना पड़ता है। जिससे पैसों की बर्बादी होती है। मगर बहुत कम लोगों को पता होगा कि बिना कैंसिल किए भी हम अपने ट्रैवलिंग डेट को बढ़ा सकते हैं।
रेलवे को भारत का लाइफलाइन कहा जाता है। लाखों की संख्या में लोग रोजाना रेल की यात्रा करते हैं। इसका सबसे मुख्य कारण है कि रेल का टिकट काफी सस्ता और इसकी यात्रा काफी सुलभ होती है। आरामदायक और दूर की यात्रा करने के लिए कई बार लोक कई महीने पहले ट्रेन का रिजर्वेशन करा लेते हैं। मगर किसी कारणवश यदि आपको अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ जाए तो आपको पैसों का बड़ा नुकसान होता है।

कई बार ऐसा होता है कि हमारे प्लान में कुछ बदलाव आ जाता हैं। जिस वजह से हम अपने रिजर्वेशन वाले टिकट को कैंसिल करा लेते हैं। और दूसरे डेट का टिकट वापस से बनाते हैं। इसमें हमारे पैसों का नुकसान होता है। मगर आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिससे आप बिना टिकट कैंसिल किए यात्रा के डेट को बदल सकते हैं। आज हम आपको रेलवे के उन नियमों के बारे में बताएंगे जिनसे आप पैसों की कटौती के बिना अपने ट्रेन टिकट को रिशेड्यूल करवा सकते हैं।
कैसे करें यात्रा कोइरी शेड्यूल
रेलवे नियमों के अनुसार आप टिकट की डेट में बदलाव कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको ट्रेन के निर्धारित समय के 48 घंटे पहले अपनी टिकट को रिजर्वेशन काउंटर पर सरेंडर करना पड़ेगा। यहीं पर आप नई डेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यही पर आप अपने क्लास को भी अपग्रेड कर सकते हैं। आप यह बात ध्यान रहे की यात्रा की डेट को बदलने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं वसूला जाता है। लेकिन यदि आप क्लास में बदलाव करना चाहते हैं तो आपको क्लास के हिसाब से भुगतान करना होगा। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप यह बदला केवल एक बार कर सकते हैं।
डेस्टिनेशन स्टेशन में भी किया जा सकते हैं बदलाव
हम बता दें कि आप डेस्टिनेशन स्टेशन में भी बदलाव कर सकते हैं। आप ट्रेन में TTE (टिकट ट्रैवलिंग एग्जामिनर) से बात करके अपना ट्रैवलिंग स्टेशन बदल सकते हैं। अपने जहां तक का टिकट लिया है वहां से आपको गंतव्य स्टेशन तक का टिकट लेना पड़ेगा।
बोर्डिंग स्टेशन में बदला
आप जिस स्टेशन से ट्रेन पकड़ना चाहते हैं उस स्टेशन में भी आप अपनी इच्छा से चेंज करवा सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको ट्रेन का पहला चार्ट बनने से पहले मुख्य रिजर्वेशन सुपरवाइजर या ड्यूटी पर तैनात रिजर्वेशन सुपरवाइजर को एप्लीकेशन देना पड़ेगा। यह काम आप IRCTC के वेबसाइट और 139 की मदद से भी कर सकते हैं। यह सुविधा रिजर्वेशन और ऑनलाइन दोनों ही तारकों से बुक की गई टिकट के लिए उपलब्ध है।