Dnyan

गुलाब के पौधे में फूल बढ़ाने के लिए लगाएं ₹5 की यह चीज..! पौधे की खूबसूरती में डाल देगी जान

 | 
गुलाब के पौधे में फूल बढ़ाने के लिए लगाएं ₹5 की यह चीज..! पौधे की खूबसूरती में डाल देगी जान

गुलाब का पौधा सभी लोगों को बहुत पसंद है अगर आप गार्डन इन करने का शौक रखते हैं तो आपको पता होगा कि पौधे में फूल लगाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है। पौधे की फ़र्टिलाइज़र, कटिंग पानी देने की जरूरत समय-समय पर पड़ती है। तब जाकर गुलाब के पौधे में फूल लगते हैं। लोगों को लगता है कि गुलाब का पौधा बहुत ज्यादा मेंटेनेंस मांगता है। उसके बाद ही गुलाब आता है, गुलाब का पौधा कम मेहनत में फूलों से भर जाता है।

गुलाब के पौधे के लिए ज्यादा किसी भी तरह के फ़र्टिलाइज़र खाद बीज का जरूरत नहीं पड़ती है। क्या आप जानते हैं कि इसमें बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। केवल आप ₹5 की इस चीज से गुलाब के पौधे में बहुत सारे फूल ला सकते हैं। आइए जानते हैं आखिर वह कौन सी चीज है जिससे कि आप के पौधे की ग्रोथ बढ़ जाएगी और फूल भी ज्यादा आएंगे।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

गुलाब की कटिंग का समय

गुलाब की कटिंग आपको होली के 15 दिन बाद में और दिवाली के 15 दिन पहले करनी है अगर यह समय निकल जाता है तो आप गुलाब की थोड़ी थोड़ी सी चटाई करना शुरू कर दें ऐसा अगर आप करेंगे तो गुलाब में नए-नए टहनियां आने शुरू हो जाएंगी इसके अलावा गुलाब में अगर कोई कीड़ा या फंगल लग गया है तो वह भी हट जाएगा और गुलाब हेल्दी बन जाएगा।

Telegram Group (Join Now) Join Now

जिस समय पर आप गुलाब की कटिंग करते हैं उसने पानी डालने के बाद में आप उसके अगले दिन मिट्टी की थोड़ी बुराई कर दे और उसको आप थोड़ा सा सूखने के लिए भी छोड़ दें गुलाब के पौधे की जड़ में हवा को लगने दे मिट्टी को बिल्कुल भी ड्राई नहीं रहने दे प्रतिदिन भी पानी डालना गुलाब में सही नहीं होता है।

15 दिन के अंदर करें गुढाई

गुलाब के पौधे की जड़ पर थोड़ी हवा भी लगाना बहुत जरूरी है। इसके अलावा मिट्टी की साफ सफाई करना भी जरूरी होता है। अगर गमले में या खुली जगह में आपने गुलाब का पौधा लगाया है। वहां पर घास सूख गई है पत्तियां गिर गई है उनको हटा देना सही है। मिट्टी की बुराई करने के बाद में आप 3 दिन तक उसको सूखने दें। तब जाकर गुलाब के पौधे में फूल आने लगेंगे। बहुत से लोग ऐसी गलती कर देते हैं कि गुड़ाई करने के तुरंत बाद ही उसमें पानी डाल देते हैं जिससे पौधा मर जाता है

₹2 की चीज गुलाब में फायदा

आपकी जानकारी के लिए बता देगी चौक का इस्तेमाल करना गुलाब के पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होता है जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं ब्लैक बोर्ड पर लिखने वाला चौक गुलाब के पौधों में कैल्शियम की जरूरत को पूरा करता है आपको एक चोक को पीसकर मिट्टी में गाड़ देना है तो चौक डाल देंगे तो और भी ज्यादा फायदा हो जाएगा।

गुलाब के लिए लगाएं यह दूसरी चीज

गुलाब के लिए आप एनपीके फर्टिलाइजर युद्ध में ले सकते हैं यह बहुत फायदेमंद होता है इसमें नाइट्रोजन फास्फोरस पोटेशियम की मात्रा पाई जाती है जो कि गुलाब की ग्रोथ के लिए बहुत सही है आप 20 से 25 दिन में 1 बार इस फर्टिलाइजर को प्रयोग में ले सकते हैं इसके अलावा गोबर की खाद भी फायदेमंद होती है गुलाब के पौधे की मिट्टी में हमेशा नमी बनी रहनी चाहिए ज्यादा गीली मिट्टी भी नुकसानदायक होती है।