गुलाब के पौधे में फूल बढ़ाने के लिए लगाएं ₹5 की यह चीज..! पौधे की खूबसूरती में डाल देगी जान

गुलाब का पौधा सभी लोगों को बहुत पसंद है अगर आप गार्डन इन करने का शौक रखते हैं तो आपको पता होगा कि पौधे में फूल लगाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है। पौधे की फ़र्टिलाइज़र, कटिंग पानी देने की जरूरत समय-समय पर पड़ती है। तब जाकर गुलाब के पौधे में फूल लगते हैं। लोगों को लगता है कि गुलाब का पौधा बहुत ज्यादा मेंटेनेंस मांगता है। उसके बाद ही गुलाब आता है, गुलाब का पौधा कम मेहनत में फूलों से भर जाता है।
गुलाब के पौधे के लिए ज्यादा किसी भी तरह के फ़र्टिलाइज़र खाद बीज का जरूरत नहीं पड़ती है। क्या आप जानते हैं कि इसमें बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। केवल आप ₹5 की इस चीज से गुलाब के पौधे में बहुत सारे फूल ला सकते हैं। आइए जानते हैं आखिर वह कौन सी चीज है जिससे कि आप के पौधे की ग्रोथ बढ़ जाएगी और फूल भी ज्यादा आएंगे।
गुलाब की कटिंग का समय
गुलाब की कटिंग आपको होली के 15 दिन बाद में और दिवाली के 15 दिन पहले करनी है अगर यह समय निकल जाता है तो आप गुलाब की थोड़ी थोड़ी सी चटाई करना शुरू कर दें ऐसा अगर आप करेंगे तो गुलाब में नए-नए टहनियां आने शुरू हो जाएंगी इसके अलावा गुलाब में अगर कोई कीड़ा या फंगल लग गया है तो वह भी हट जाएगा और गुलाब हेल्दी बन जाएगा।
जिस समय पर आप गुलाब की कटिंग करते हैं उसने पानी डालने के बाद में आप उसके अगले दिन मिट्टी की थोड़ी बुराई कर दे और उसको आप थोड़ा सा सूखने के लिए भी छोड़ दें गुलाब के पौधे की जड़ में हवा को लगने दे मिट्टी को बिल्कुल भी ड्राई नहीं रहने दे प्रतिदिन भी पानी डालना गुलाब में सही नहीं होता है।
15 दिन के अंदर करें गुढाई
गुलाब के पौधे की जड़ पर थोड़ी हवा भी लगाना बहुत जरूरी है। इसके अलावा मिट्टी की साफ सफाई करना भी जरूरी होता है। अगर गमले में या खुली जगह में आपने गुलाब का पौधा लगाया है। वहां पर घास सूख गई है पत्तियां गिर गई है उनको हटा देना सही है। मिट्टी की बुराई करने के बाद में आप 3 दिन तक उसको सूखने दें। तब जाकर गुलाब के पौधे में फूल आने लगेंगे। बहुत से लोग ऐसी गलती कर देते हैं कि गुड़ाई करने के तुरंत बाद ही उसमें पानी डाल देते हैं जिससे पौधा मर जाता है
₹2 की चीज गुलाब में फायदा
आपकी जानकारी के लिए बता देगी चौक का इस्तेमाल करना गुलाब के पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होता है जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं ब्लैक बोर्ड पर लिखने वाला चौक गुलाब के पौधों में कैल्शियम की जरूरत को पूरा करता है आपको एक चोक को पीसकर मिट्टी में गाड़ देना है तो चौक डाल देंगे तो और भी ज्यादा फायदा हो जाएगा।
गुलाब के लिए लगाएं यह दूसरी चीज
गुलाब के लिए आप एनपीके फर्टिलाइजर युद्ध में ले सकते हैं यह बहुत फायदेमंद होता है इसमें नाइट्रोजन फास्फोरस पोटेशियम की मात्रा पाई जाती है जो कि गुलाब की ग्रोथ के लिए बहुत सही है आप 20 से 25 दिन में 1 बार इस फर्टिलाइजर को प्रयोग में ले सकते हैं इसके अलावा गोबर की खाद भी फायदेमंद होती है गुलाब के पौधे की मिट्टी में हमेशा नमी बनी रहनी चाहिए ज्यादा गीली मिट्टी भी नुकसानदायक होती है।