Toyota Rumion : मार्केट में लॉन्च हुई टोयोटा की सबसे सस्ती 7 सीटर कार, देता है 26 km का माइलेज

Toyota Rumion: कार के शौकीन लोगों के लिए एक बड़ी खबर क्योकि टोयोटा (toyota) ने भारत के बाजार में अब अपनी सबसे किफायती 7-सीटर कार Toyota Rumion को पेश कर दिया है। टोयोटा (Toyota) की ये नई पेशकश Maruti Suzuki के मशहूर MPV Maruti Ertiga पर बेस्ट है। और जल्द ही इसकी कीमत और बुकिंग की डिटेल्स को आधिकारिक तौर पर बता दिया जाएगा। लेकिन ये कंपनी की सबसे सस्ती 7-सीटर कार होगी।
अगर देखा जाए तो यह कार looks or design में काफी हद तक Innova Hycross जैसी दिखती है,पर जैसा कि हमने आपको बताया कि यह इसके एक्सटीरियर(exterior) में कुछ बदलाव के कारण यह कार थोङी सी अलग देखने को मिलेगीl
कैसी है Toyota Rumion
मारुति सुजुकी (maruti suzuki )अपने किफातयी, (low meteness) और बेहतर माइलेज वाली कारों के लिए जानी जाती हैl ये देश की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार ब्रांड हैl बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस कार के लुक और फीचर्स में कुछ बदलाव जरूर किए हैं, जो कि इसे इनोवा(inova) से बहुत अलग हैंl इसके आकर्षक लुक और दमदार इंजन से इसकी कीमत 24.79 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप मॉडल के लिए 28.42 लाख रुपये तक हो जाती हैl
बुकिंग करने के लिए शुरुआती कीमत
बताया जा रहा है की कार की बुकिंग के लिए आपको 25,000 रुपये तक का टोकन अमाउंट जमा करना होगा,इस कार को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है, जो कि सिंगल इंजन ऑप्शन के साथ आती है. मारुति सुजुकी ने इसे 7-सीटर और 6-सीटर दोनों लेआउट के साथ बाजार में उतारा हैl
जानते हैं इसके इंजन और परफॉर्मेंस के बारे मे
बताया जा रहा है कि टोयोटा कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता के सीरीज इंजन इस्तेमाल किया गया हैl जो अर्टिगा की तरह सीएनजी CNG विकल्प के साथ भी उपलब्ध होगा Maruti ने Invicto को केवल एक ही इंजन ऑप्शन(option) के साथ लॉन्च किया है, इस कार में 2.0 लीटर की क्षमता(Capacity) वाला हाइब्रिड इंजन मिलता हैl
ये इंजन 172 Bhp की पावर और 188 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है,क्योंकि ये एक हाइब्रिड कार है तो इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर(electric motor) भी दिया गया है, जो कि कार को अतिरिक्त पावर आउटपुट(power output) प्रदान करता है.