TVS ने कम बजट में लांच की यह बाइक, माइलेज और फीचर्स में Hero Splendor को देगी मात

भारत के टू व्हीलर मार्केट में बढ़ते हुए पेट्रोल के दामों के कारण माइलेज वाली बाइक्स की कीमत भी बढ़ती जा रही है ऐसे में बिक्री में सबसे टॉप पर Hero की Splendor बाइक आती है इसी के साथ में हाल ही में TVS ने भी एक शानदर बाइक मार्केट में लांच की है जो अपने शानदर माइलेज और जबदरस्त फीचर्स के लिए जनि जाती है। इस बाइक नाम TVS Radeon है वहीं इसमें आपको काफी आकर्षक फीचर्स देखने को मिल जाते है। तो आइए जानते है इस बाइक के बारे में डिटेल से जानते है।
TVS Radeon का माइलेज
TVS Radeon के इंजन की बात करे तो इस बाइक में आपको 109.7cc एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 8.08 bhp @ 7,350RPM पावर और 8.7Nm @ 4,500RPM टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं यह बाइक 90 km/h की रफ्तार से सड़को पर दौड़ सकती है इसके साथ ही यह बाइक 64kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।
TVS Radeon में मिलते है धांसू फीचर्स
TVS Radeon के फीचर्स की बात करे तो इसमें हलोजन हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, फुल डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ फीचर, आकर्षक टैंक कॉल, ETFi फ्यूल सिस्टम, बड़ी सीट, मोबाइल चार्जिंग की सुविधा, बड़े व्हील, एनालॉग मीटर: बेस एडिशन में, माइलेज कंट्रोल, डिजिटल क्लस्टर, इनबिल्ट सर्विस इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, टॉप स्पीड और एवरेज स्पीड जैसी कई फीचर्स दिए गए है। जो इसकी पॉपुलेरिटी को बढ़ाते है।
TVS Radeon की कीमत
TVS Radeon की कीमत की बात करे तो इस बाइक की षुरूति कीमत 60,925 रूपये से शुरू होकर 78,834 रूपये तक है वहीं यह इसकी एक्स शोरूम कीमत है। यह बाइक आपको स्टारलाइट ब्लू, मेटल ब्लैक, रॉयल पर्पल, टाइटेनियम ग्रे कलर में मिल जाती है।