Dnyan

LIC कन्यादान पॉलिसी के तहत, बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए मिलेगा 51 लाख का फंड

सभीबेटियोंकेलिएखुशी कीखबर. बेटियोंकेभविष्यकोध्यानमेंरखतेहुएएलआईसीनेलॉन्चकीकन्यादानपॉलिसी. जिसमेहरमहीने3600 रुपएजमाकरानेपरमिलेगा51 लाखकाफंड.
 | 
LIC Kanyadan policy

सभी बेटियों के लिए खुशी की खबर. बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एलआईसी ने लॉन्च की कन्यादान पॉलिसी. जिसमे हर महीने 3600 रुपए जमा कराने पर मिलेगा 51 लाख का फंड.  आज के समय के महंगाई इतनी बढ़ गई है कि पिता को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता हर समय सताती रहती है. गरीब मां बाप के लिए बच्चों को पढ़ाना भी मुश्किल हो रहा है. एलआईसी ने बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कन्यादान पॉलिसी की शुरुवात की है. इस पॉलिसी की अधिकतम समय सीमा 25 वर्ष होगी. जिसमे अगर आप हर दिन 121 रुपए जमा करते हैं तो आपको हर महीने 3600 रुपए का प्रीमियम देना होगा. इसमें पॉलिसी धारकों को केवल 22 साल तक ही प्रीमियम देना होगा. इस प्रकार 25 साल पुरे होने के बाद आपको 27 लाख रुपए दिए जाएंगे.

क्या है कन्यादान पॉलिसी ?

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हांलही में एक पॉलिसी शुरू की है. जिसका नाम है कन्यादान पॉलिसी. इस पॉलिसी में बेटियों की उम्र के अनुसार लाभ मिलेगा. इस पॉलिसी में 13-25 साल के लिए निवेश किया जा सकता है. लाभार्थी पिता अपनी आय के अनुसार ज्यादा या कम निवेश करके इस पॉलिसी का लाभ उठा सकते है.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

नियम और शर्ते

  • इस पॉलिसी का लाभ लेने के लिए पिता की उम्र 30 वर्ष होना अनिवार्य है.
  • इस पॉलिसी में बेटी की उम्र कम से कम 1 वर्ष होनी चाहिए.
  • कन्यादान पॉलिसी सिर्फ बेटी का पिता ही खरीद सकता है.
  • इस पॉलिसी की परिपक्वता के लिए इसकी न्यूनतम बीमा राशि कम से कम एक लाख रुपये होनी अनिवार्य है.
  • पॉलिसी में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं रखी गई है.

कहां और कैसे करें आवेदन ?

LIC की कन्यादान पॉलिसी से जुड़ने के लिए आपको अपने नजदीकी एलआईसी के कार्यालय या एजेंट से संपर्क करना होगा. जो आपको कन्यादान पॉलिसी की पुरी जानकारी दे देगा. लाभार्थी पिता अपनी आय के अनुसार पॉलिसी में निवेश का चयन कर सकता है. आपको एजेंट को पॉलिसी की अवधि बतानी होगी कि आप कितने समय के लिए इस पॉलिसी से जुड़ना चाहते है. फिर आपको अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स एजेंट को देने होंगे. अंत में एजेंट आपकी चयनित कन्यादान पॉलिसी का फॉर्म भर देगा. इस सब प्रक्रिया के बाद आप इस कन्यादान पॉलिसी का लाभ ले सकते है.

Telegram Group (Join Now) Join Now