सिर धोने से सिर्फ आधा घंटा पहले करें इसका इस्तेमाल, कभी नहीं झड़ेंगे बाल

बालों की देखरेख सही तरीके से होना बहुत जरूरी है अगर ऐसा ना हो तो बाल झड़ते-झड़ते कई बार काफी दिक्कत और परेशानियां खड़ी कर देते हैं। हम सच में पड़ जाते हैं कि अब क्या करें और क्या ना करें? लेकिन बालों को चमकदार और घना बनाने के लिए हम कई बार ऐसी चीजों का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे हमारे बाल और चिप-चिपे पर लगने लगते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं, जिससे न केवल आपके बालों को घनी सुंदरता मिलेगी, बल्कि आपके बाल बढ़ेंगे और सुंदर भी लगेंगे। तो आईए जानते हैं ऐसा कौन सा तरीका है जिससे आप अपने बालों को झड़ने से पहले बचा सकते हैं।
आज ही बढाइये अपने बाल, करके प्याज के रस का इस्तेमाल
प्याज का रस हमारे बालों के लिए काफी उपयोगी होता है, क्योंकि इसमें एंटी ऑक्साइड होते हैं जो कि हमारी हेयर ग्रोथ में काफी मददगार साबित होते हैं। क्योंकि प्याज के रस में हाई सल्फर मौजूद होता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स बेहतर बने रहते हैं। जैसे कि आज के समय में हमें बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अपने बालों को लेकर तो हम ऐसी एक्सीडेंट को दूर करने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल करते हैं, जो की बालों को घना और मजबूत बनाते है।
इस तरह लगे बालों में प्याज का रस
सबसे पहले आपको एक या दो प्याज लेना है और उसके छिलके हटाकर उसे अच्छे से घिस लीजिए। अब घिसने के बाद आप उसका रस अच्छे से निचोड़ कर, जिसके लिए आप एक मखमली कपड़े का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, एक कटोरी में डालिये। बस अब करना यह है कि इस तेल को आपको नारियल के तेल के साथ मिलकर अपने बालों की जड़ों में लगाना है। यह अपने हाथों से नहीं बल्कि रुई का इस्तेमाल करके आप अपने बालों पर लगाए। नारियल तेल को हल्की आंच पर चढ़कर उसमें कच्ची प्याज का रस डालकर थोड़ा पकाने दे। जब प्याज पक जाए तो उसको गैस से उतारकर ठंडा होने पर आधे घंटे पहले अपने सर में तेल को लगाइए और फिर उसके बाद धो लीजिए।