Vastu Tips: घर में अचानक चाहिए पैसा तो सिलबट्टे पर पीसे ये चीज, फिर धन-संपत्ति की कभी नहीं होगी कमी

पहले के समय में लोग घर के अंदर सिलबट्टे का प्रयोग जरूर करते थे। सिल बट्टे का घर में होना बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है। आज के समय में लोग सिलबट्टे की जगह मिक्सी को काम में लेते हैं या यूं कहें कि सिलबट्टे की जगह मिक्सी ने ले ली। हालांकि सिलबट्टे की चीज अगर आप खाएं और एक तरफ मिक्सी की बनी हुई चीज खाएं तो आपको दोनों के स्वाद में बिल्कुल अंतर नजर आएगा।
सिलबट्टी की पिसी हुई चीज में अलग ही स्वाद खाने का मिलता है। सिल बट्टे को लेकर वास्तु के अनुसार भी कई नियमों का पालन करना जरूरी हो गया है। ऐसा नहीं है कि हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली ही है। आज हर व्यक्ति खुशाल जीवन से परे परेशानियों का भी सामना कर रहा है। कई बार व्यक्ति कई तरह की आर्थिक परिस्थितियों से भी परेशान हो जाता है। इसलिए आज हम आप सब के लिए सिलबट्टे से जुड़ी हुई कुछ ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं।
सिलबट्टा की सही दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार सिलबट्टा को सही दिशा में रखना बहुत जरूरी होता है। सिलबट्टे को हमेशा उत्तर पूर्व दिशा में यानी कि ईशान कोण में रखना सही नहीं है। हमेशा सिल बट्टा को पश्चिम में या दक्षिण दिशा में रखें। अगर आप सिलबट्टा गलत दिशा में रखते हैं तो घर के अंदर नकारात्मकता बनी रहेगी और कई तरह की परेशानियां भी हो सकती हैं।
पानी से धोए सिलबट्टा
सिलबट्टा का साबुन से या डिटर्जेंट पाउडर से धोना सही नहीं होता। सिलबट्टा धोते समय आपको खास खयाल रखना होगा कि उसको केवल पानी से ही धोया जाए। सिलबट्टा कभी भी भूल कर जमीन में नहीं रखे। ऐसा करने से नकारात्मकता बनी रहती है। सिल बट्टा को हमेशा दीवार से लगा कर ही रखना सही होता है। इससे वह कभी खराब नहीं होगा। हो सके तो आज से ही आप अपने घर में सील और बट्टा की 1 जोड़ी को हमेशा अपने घर में रखना शुरू कर दें।
सिल बट्टा पर नमक पीसना
सिलबट्टे पर नमक पीसना बहुत शुभ होता है अगर आप सिलबट्टे का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सप्ताह में एक बार नमक जरूर पीस ले और हो सके तो सिल बट्टे को आप नमक के पानी से ही साफ करें इससे आपके घर में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी और नकारात्मकता वाली ऊर्जा दूर हो जाएगी घर के अंदर धन लाभ के भी योग बनेंगे मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी।
सिलबट्टा का टूटा ना होना
घर के अंदर सिलबट्टा अगर टूटा हुआ है तो आज ही उसको उठाकर अलग कर गई कभी भी घर में टूटा हुआ सिल्वर्टन नहीं होना चाहिए इससे आपके घर में कलह का माहौल बना रहेगा और नकारात्मकता उर्जा भी आने लगेगी। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के अंदर एकदम साफ सुथरा और बिना टूटा सिलबट्टा का होना जरूरी है। जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो एक बार बार करने के बाद साफ पानी से नमक के पानी से धो कर वापस उसको दीवार के सहारे लगा कर रख दे।