Dnyan

गर्मियों में सस्ते दाम में बच्चों को फुल मस्ती करवाना चाहते हैं…! तो आप गाजियाबाद के इस अप्पू घर में जाए

 | 
गर्मियों में सस्ते दाम में बच्चों को फुल मस्ती करवाना चाहते हैं…! तो आप गाजियाबाद के इस अप्पू घर में जाए

गाजियाबाद में रहने वाले लोगों के लिए घूमने की कई जगह मौजूद है। लेकिन फिर भी मन में यह सवाल आता है कि आखिर बच्चों को लेकर कौन सी जगह पर जाएं, कहां पर घूमना ज्यादा सही होगा। बच्चों के लिए मौज मस्ती करने के लिए कुछ ऐसी जगह होनी चाहिए। जो कि उनके दिन को बहुत ही बेहतरीन बना दें। जैसे बच्चों को सबसे ज्यादा झूले पसंद आते हैं या फिर बच्चे पानी वाली जगह पर जाना पसंद करते हैं। लेकिन इन जगहों के बारे में आपको जानकारी भी होनी चाहिए। तब जाकर आप इन जगहों पर बच्चों को ले जा सकते हैं।

 शायद आपको इन सब बातों को सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम आपको बताने वाले हैं कि आपके पास में भी अब बच्चों की इन्हीं सब सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक बहुत ही बेहतरीन जगह बनाई गई है। जहां पर आप अपने बच्चों को मौज-मस्ती करने के लिए ले जा सकते हो। यह जगह गाजियाबाद के वसुंधरा में बनाई गई है। इसको मिनी अप्पू घर के नाम से जानते हैं। यहां पर बहुत सारे झूले बच्चों के लिए बनाए हैं। इन झूलो में आप एंट्री फीस देकर झूला झूल सकते हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

ये है मिनी अप्पू घर

आपको बता दें कि बच्चों के लिए यह शानदार जगह गाजियाबाद के वसुंधरा में स्थित है। इसको मिनी अप्पू घर का नाम दिया गया है। अगर आप गर्मियों में कहीं बच्चों को मौज मस्ती वाली जगह लेकर जाना चाहते हैं, तो आप यहां पर ला सकते हैं। यहां पर बहुत सारे झूले ट्रामपॉलिन जंपिंग वाली राइड और भी कई तरह के राइड मौजूद हैं। जो कि बच्चों के लिए खास आकर्षण का केंद्र भी है। अभी अप्पू घर में केवल 4 तरह के झूले खास है। जिनमें से हाथी, बकरी, घौड़ा, टेंपो पोलिंग शामिल है।

Telegram Group (Join Now) Join Now

मिनी अप्पू घर खोलने की ये है वजह

मिनी अप्पू घर खोलने की बहुत बड़ी शानदार वाली दिलचस्प कहानी है। गाजियाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिटायर्ड होने के बाद में बडा अकेलापन महसूस किया। इसकी वजह से उन्होंने वसुंधरा में रहने वाले सभी बच्चों के लिए अप्पू घर खोलने के लिए एक योजना तैयार की। उनका मानना था कि शाम के समय में बच्चों की ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। अक्सर बच्चे शाम के समय में गली में इधर उधर घूमते हैं ऐसे में अप्पू घर में बच्चों को हर तरह की राइड खेलने को मिलेगी। यहां कोई भी बच्चा आता है तो उसकी एंट्री फीस भी सस्ती करनी पड़ेगी‌। अगर बच्चा एक साथ 4 झूला झूलता है तो उसकी किमत ₹100 रहेंगी। अगर एक या दो झूले में झूलता है तो उसका चार्ज बच्चे को केवल मात्र केवल ₹30 ही देना पड़ेगा। बच्चों की पॉकेट मनी का भी खास ख्याल रखा जाएगा इसी वजह से यहां पर अधिक से अधिक बच्चे आएंगे।

कौनसी जगह है ये 'मिनी अप्पू घर'

उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर जो भी झूले लगाए हैं वह बच्चों को ध्यान में रखते हुए लगाए गए हैं। सभी झूले बच्चों की सुविधा को देखते हुए और बच्चों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिले इसके लिए लगाए गए हैं। अप्पू घर में आकर बच्चे अपने आपको अच्छा महसूस करेंगे। जो कि बच्चों में एक नई ऊर्जा भी लेकर आते हैं। शाम के समय में बच्चों का बहुत शोर सुनने को मिलता है अगर आप अपने बच्चों को इस अप्पू घर में ले जाना चाहते हैं तो आप मोहन नगर मेट्रो स्टेशन से आटो की मदद लेकर सीधे वसुंधरा के इस मिनी अप्पू घर में पहुंच सकते हैं।

दिल्ली एनसीआर में और घूमने की जगह

दिल्ली एनसीआर में केवल यह एकमात्र जगह नहीं है। दिल्ली एनसीआर में और भी बहुत सी जगह है जहां आप अपने बच्चों को घुमाने के लिए ले जा सकते हैं लेकिन वहां पर आपको बहुत अधिक चार्ज देना होगा इसीलिए कम कीमत पर गाजियाबाद का यह मैंने अप्पू घर बहुत ही सुविधाजनक जगह है यहां पर आपके बच्चों को खेलने में भी बहुत मजा आएगा।

इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में घूमने की जगह बच्चों के लिए बहुत सारी बनाई गई है जहां पर बच्चों को पूरी खुशी मिल सके यहां और भी बहुत से अच्छे एम्यूजमेंट पार्क मौजूद है। जहां पर आप अपने बच्चे को ले जाकर उनको फुल मस्ती करवा सकते हैं। नोएडा में स्थित वर्ल्डस ऑफ़ वंडर पार्क बहुत ही शानदार वॉटर पार्क है। इसके अलावा रोहिणी में एडवेंचर पार्क भी बहुत ही अच्छा पार्क है। गुड़गांव में भी अप्पू घर बना हुआ है। मेरठ रोड पर डिजनीलैंड बनाया गया है। वही गाजियाबाद के लिए अब यह अप्पू घर बनाया गया है।

एम्यूज़मेंट पार्क में घूमने का सही समय

मनोरंजन पार्क में घूमने के लिए गर्मी का मौसम सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। गर्मियों के मौसम में आप अपने बच्चों को एम्यूज़मेंट पार्क में शाम के समय पर जरूर लेकर जाए क्योंकि शाम के समय में यहां का मौसम बहुत अच्छा और ठंडा होता है जो कि बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद है ऐसे बच्चे ठंडे मौसम में हर एक राइड का भरपूर एंजॉय कर पाएंगे । हां अगर आप वॉटर राइड लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप कभी भी जा सकते हैं। सर्दियों के दिनों में तो किसी भी राइड का मजा लेना एक अलग ही बात होती है गर्मियों में वॉटर राइड्स ज्यादा फायदेमंद होते हैं।