कौन सी है 8 ऐसी नौकरियां जिसमें मौज मस्ती के साथ मिलती है थासु सैलरी

पैसा कमाना कोई आसान बात नहीं है,पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत और पसीना बहाना पड़ता हैlदिन-रात एक करके मेहनत करनी पड़ती है तो कहीं जाकर चार पैसे घर में आते है,उन पैसों में भी गुजारा करना मुश्किल होता है,अगर हम आपसे कहें कि आपको केवल खानें,पीने और सोने के पैसे मिलने है और कोई काम नहीं करना फिर भी आपको पैसे मिलेंगे तो आप भी जान के हैरान हो जाएंगे.जी हां,कई ऐसे देश हैं जहा कंपनी उन्हें सिर्फ इसी काम के पैसे देती हैl
सिर्फ गले लगा कर ही कमा लेती है पैसे
ऑस्ट्रेलिया की महिला रॉबिनसन गले लगाने के 1.5 लाख रुपए से ज्यादा फीस लेती है, यह काफी हैरान करने वाली बात है कि गले लगा कर भी पैसा कमाया जा सकता हैl
कुछ भी न करने के पैसे
हम सभी जानते हैं कि पैसा कमाने के लिए बहुत मेहनत लगती है लेकिन जापान का एक शख्स ऐसा है जो कुछ ना करके भी पैसे कमाता हैl यह शख्स उन लोगों के साथ खाता-पीता है और समय व्यतीत करता है,जो लोग उसको ऐसा करने के पैसे देते हैl
सोने और टीवी देखने के भी मिलते हैं पैसे
एक बेड टेस्टिंग कंपनी है जो एक शख्स को केवल बेड पर सोने के पैसे देती है, दरसल यह कंपनी मैट्ट्रेसेस की गुणवत्ता की जांच करने के लिए लोगों को नौकरी पर रखती है कि वह कर्मचारी से कहती है 6 घंटे तक सोए और बताए कि इन गददो पर उसे कैसी नींद आईl
लाइब्रेरिय
इस नौकरी में आपको केवल लाइब्रेरी में किताबों को सही ढंग से रखना होता है, और कोई व्यक्ति आपसे किताबे ले तो उसकी एंट्री करनी होती है, अगर आप यह नौकरी पा लेते हैं तो आपकी सैलरी आराम से 40 से ₹50 हज़ार होगी और इसमें कोई मेहनत का कार्य काम भी नहीं हैl
वॉइस आर्टिस्ट
सुरीली आवाज होना बहुत ही अच्छी बात है यदि आपकी सुरीली आवाज तो आप वॉइस आर्टिस्ट के रूप में भी नौकरी कर सकते हैlइसके लिए आपके पास अच्छी आवाज होनी चाहिए वॉइस आर्टिस्ट अपनी आवाज से अच्छे पैसे कमा लेते हैlवह विज्ञापनों मे,वीडियो गेम्स, कार्टूंस, फिल्मी गानों आदि में अपनी आवाज देकर अच्छी सैलरी कमा लेते हैl
टेप ऑपरेटर
टेप ऑपरेटर एक बहुत अच्छा और बहुत आरामदायक काम है इस काम में आपको बस एक कमरे में बैठे रहना होता है, और किसी की फरमाइश पर वह गाना बजा देना होता है,इसमें सबसे सबसे अच्छी बात यह है कि आपको अपनी सहूलियत के हिसाब से नौकरी करनी होती है,आप इसे पार्ट टाइम का फुल टाइम दोनों कर सकते हैं और अच्छी खासी सैलरी कमा सकते हैl
आइस क्रीम टेस्टर
अगर आपके स्वाद की परख बहुत अच्छी है तो आप आइसक्रीम टेस्टर बन सकते हैं इस नौकरी में आपको केवल खाने के ही पैसे मिलेंगे आइसक्रीम टेस्टर का काम है कि वह लोगों के खाने की पसंद और नापसंद का ध्यान रखें तथा नए स्वादो को जनरेट करे,केवल ऐसा ही करने वालों की सालाना सैलरी 28 लाख से लेकर 78 लाख के बीच होती हैl