क्या भी होना चाहते हैं मालामाल? तिजोरी में रख ले हल्दी की गांठ, जाने रखने की पूरी विधि

हल्दी को धार्मिक तथा आयुर्वेदिक रुप दोनों रूपों में ही बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है तथा हल्दी के बिना तो किसी भी पूजा-पाठ विधि को संभव नहीं किया जा सकता है। हालांकि हल्दी के प्रयोग से व्यक्ति के जीवन में समृद्धि एवं सफलता आती है और हल्दी की गांठ का ऐसा ही एक उपाय आपको धनवान भी बना सकता है।

धार्मिक ग्रंथों में एवं प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथों में हल्दी का बेहद उपयोग बताया गया है तथा हल्दी को मानव जीवन के लिए वरदान साबित किया गया है। हल्दी धार्मिक रूप से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता समृद्धि एवं यश लाती है तथा आयुर्वेदिक रूप से हल्दी व्यक्ति के शरीर को ठीक कर उसे स्वस्थ बनाती है। वास्तुशास्त्र में भी हल्दी का एक महत्वपूर्ण उपयोग बताया गया जिससे आप अपने घर में धन की बरकत को बढ़ा सकते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार हल्दी में एक ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो सकारात्मक एनर्जी को अट्रैक्ट करते हैं तथा नकारात्मक एनर्जी को दूर करके घर के वातावरण को शुद्ध कर देते हैं तथा ऐसे में घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है।
तिजोरी में हल्दी की गांठ रखने का नियम
यदि आप घर की तिजोरी में हल्दी की गांठ को बांधकर रखेंगे तो आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी और इसके अलावा आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी जिससे धन-धान्य के मौके बनते रहेंगे। यदि आप तिजोरी में हल्दी की गांठ करते हैं तो यह आपकी आर्थिक समृद्धि को ही नहीं बढ़ाती बल्कि यह आपकी तिजोरी में रखे सामान की सुरक्षा भी करती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि हल्दी में ऐसे मजबूत तत्व मौजूद होते हैं जो तिजोरी में रखे सामान के पास चारों ओर एक सुरक्षा घेरा बना देते हैं जिससे तिजोरी में रखा सामान सुरक्षित रहता है और चोरी होने पर डर नहीं रहता है।
तिजोरी को हल्दी में गांठ को रखने का एक विशेष नियम है जिसके तहत आपको एक ऐसी हल्दी का टुकड़ा रहना है जो कहीं से भी टूटे ना हो और इसमें कोई छेद ना हो। इसके बाद इस हल्दी के टुकड़े को साफ पानी से धोकर एक लाल कपड़े में बांध लेना है। लाल कपड़े में बांधने से हल्दी का सकारात्मक ऊर्जा का अट्रेक्शन बढ़ जाता है। हल्दी को हमेशा तिजोरी में ऐसी जगह पर रखें जहां पर किसी की नजर ना पड़े और इसे हमेशा उत्तर पूर्व दिशा की ओर ही रखें। उत्तर पूर्व दिशा को घर के लिए बेहद शुभ माना जाता है और यहीं से सभी देवी देवताओं की कृपा घर पर बनी रहती है। हल्दी की गांठ को हमेशा तिजोरी में एक सूखी एवं साफ जगह पर रखना चाहिए।