Dnyan

IPL क्या है? IPL का इतिहास, आईपीएल टीम और उसकी पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी

 | 
IPL क्या है? IPL का इतिहास, आईपीएल टीम और उसकी पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी

हमारे देश में क्रिकेट प्रेमियों की संख्या में कोई कमी नहीं है लोग इतना ज्यादा देखते हैं कि क्रिकेट देखने के लिए क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की शुरुआत कर दी गई जो कि सभी राज्यों की टीम के साथ में खेला जाता है आज इस लेख के माध्यम से हम आपको आईपीएल की पूरी जानकारी देने वाले हैं आईपीएल क्या होता है इसका फॉर्मेट क्या होता है कौन-कौन से राज्यों की टीम इसमें हिस्सा ले सकती है इसके अलावा जो भी आईपीएल से संबंधित जरूरी जानकारी है उसको पढ़ने के लिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा आइए जानते है।

IPL क्या है आईपीएल फुल फॉर्म इन हिंदी

I - indian

P- premier

L - league

आईपीएल का फुल फॉर्म हिंदी में "इंडियन प्रीमियर लीग" होता है।आईपीएल एक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से शुरू की गई क्रिकेट की एक नई शुरुआत है इसको आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग कहा गया है इसकी शुरुआत 2007 में की गई थी और इसको बीसीसीआई के द्वारा शुरू किया गया था आईपीएल का पहला सीजन सन 2008 में खेला गया था मुख्य रूप से आईपीएल अप्रैल से मई के महीने में खेला जाता है आईपीएल में विजेता टीम को इनाम के रूप में ₹20 करोड की राशि मिलती है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

IPL खेल कैसे खेलते हैं?

आईपीएल खेल टी20 मैच की तरह खेला जाता है इसमें अलग-अलग देशों की टीमों के खिलाड़ियों की बोली लगाकर हर राज्य की एक टीम तैयार की जाती है या यूं कहे कि आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों में सभी देशों के खिलाड़ी इस प्रीमियर लीग में हिस्सा लेते हैं जो लोग इस आईपीएल में हिस्सा लेते हैं वह सभी टीमें राज्यों का समर्थन करती हैं फिर इन सभी टीमों के बीच में मैच खेला जाता है लास्ट में जो भी टीम विजेता टीम रहती है उसको ट्रॉफी के साथ इनाम के रूप में राशि भी मिलती है।

Telegram Group (Join Now) Join Now

आईपीएल टीम की फ्रेंचाइजी कैसे मिली?

आईपीएल टीम की घोषणा करने के कुछ समय बाद ही इसकी टीमों की फ्रेंचाइजी को बेचने का काम शुरू हो गया जिस टीम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए लोगों ने बोली लगाई जिस व्यक्ति या फिर किसी ट्रस्ट के द्वारा बोली लगाई गई उन टीमों को उन व्यक्तियों ट्रस्ट की फ्रेंचाइजी मिल गई थी इस तरह से बेंगलुरु चेन्नई दिल्ली हैदराबाद राजस्थान कोलकाता पंजाब और मुंबई की टीम को उनके मालिक मिल गए थे हालांकि जिस तरह से यह के लागे आगे भविष्य में बढ़ता चला गया उनमें से कुछ टीमें हटा दी गई और नई टीमों का नाम भी इसमें शामिल हो गया नई टीमों में शामिल होने वाली पुणे और गुजरात राज्य की टीम भी इसमें आ गई लेकिन इस बार की लीग में उन को शामिल नहीं किया गया है।

आईपीएल में शामिल होने वाली टीम?

  • दिल्ली कैपिटल टीम
  • राजस्थान रॉयल्स
  • कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
  • चेन्नई सुपर किंग्स टीम
  • रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु
  • मुंबई इंडियन टीम
  • सनराइजर्स हैदराबाद
  • किंग इलेवन पंजाब टीम
  • लखनऊ सुप्रीम डेंट 
  • गुजरात टाइटन

आईपीएल की नीलामी कैसे होती है?

आईपीएल में नीलामी के लिए कोई भी टीम फ्रेंचाइजी के लिए तीन तरह के प्लेयर ले सकती है जिनमें से एक्शन दूसरा ट्रेंडिंग विंडो तीसरा शाइनिंग रिप्लेसमेंट फॉर अनअवेलेबल प्लेयर।

आईपीएल खेलों की नीलामी में हड़ताल एक ऑप्शन होता है इस ऑप्शन में हर फ्रेंचाइजी की टीम के मालिक हिस्सा लेने आते हैं और वह अपनी बोली लगाकर अपने पसंद के प्लेयर को हासिल कर लेते हैं

यहां आईपीएल खेलों में हर प्लेयर के लिए एक बेस्ट प्राइस निश्चित किया जाता है उस प्राइस के आधार पर ही फ्रेंचाइजी अपनी बोली लगाती है जिसकी बोली ज्यादा होती है उसको वह खिलाड़ी मिल जाता है।

यहां पर हर फ्रेंचाइजी अपने तीन तरह के प्लेयर को रिटेल यानी ऑप्शन से पहले खरीद सकती है फ्रेंचाइजी के पास में राइट टू मैच को खेलने का इस्तेमाल करने का अधिकार होता है।

आईपीएल मैच की कमाई का तरीका?

आईपीएल मैचों के दौरान इन टीमों के मालिक 5 तरह से पैसा कमा सकते हैं जो कि इस प्रकार है।

प्राइज मनी - आईपीएल सीजन खेल में 4 टीमों को इनाम की राशि मिलती है यही नाम की मिलने वाली राशि टीम के मालिक के पास में चली जाती है इनाम की राशि में मिलने वाले पैसे में प्रतिवर्ष टीमों को बढ़ाकर पैसा दिया जाता है। हर साल लगभग करोड़ों रुपए विजेता टीम जीत कर ले जाती है।

ब्रांड वैल्यू - आईपीएल मैच जीतने वाले टीमों के मालिकों करोड़ों रुपए देकर अपने ब्रांड की वैल्यू को बढ़ा लेते हैं इससे उनके टीम की भी वैल्यू बढ़ जाती है जब टीम की वैल्यू बढ़ जाती है तो उसमें इन्वेस्टमेंट करने वाले भी अधिक मिल जाते हैं।

स्पॉन्सर - इंडियन प्रीमियर लीग स्पॉन्सर के द्वारा ही पैसे कमाते हैं स्पॉन्सर की इनकम ही प्रीमियम लीग टीमों का असली कमाई का स्रोत है। आपने आईपीएल खिलाड़ियों की ड्रेस पर कई तरह के स्टीकर लगे देखे होंगे यह सभी स्टीकर स्पॉन्सर ही होते हैं।

टिकट से कमाई‌ - आईपीएल टीम के मालिकों का कमाई का एक जरिया टिकट भी होता है टीम का मैच किस मैदान में होता है वहा के लिए टिकट बिक्री होती है। जो भी दर्शक इन सभी टिकट्स को खरीदते हैं वह सारा पैसा टीम के मालिक के पास ही जाता है।