ट्रेन का फुल फॉर्म क्या होता है? जानिए ट्रेन शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई?

देश के एक कोने से दूसरे कोने जाना हो सबसे सस्ता साधन ट्रेन है। जहां पर आप कम पैसे में और कम समय में ही एक कोने से दूसरे कोने में जा सकते हैं। ट्रेन के आगमन से ना केवल भारतीय कल्चर का विविधीकरण हुआ है अपितु इसके आगमन से लोग एक दूसरे के कल्चर से परिचित भी हो पाए हैं। क्या आप यह जानते हैं जो ट्रेन चलती है उस ट्रेन का फुल फॉर्म क्या है? WL, RSWL, PQWL, GNWL शब्द का क्या मतलब होता है इन सबके विषय में विस्तार से जानिए आपको बता दे कि ट्रेन को हिंदी में लोहपथगामिनी कहते हैं और उर्दू शब्द में रेलगाड़ी बोलते हैं।
बहुत सारे ऐसे ही शब्द होते हैं जो ट्रेन टिकट बुक करते समय उपयोग होते हैं उन शब्दों को कई व्यक्ति समझ ही नहीं पाते हैं कि इनका अर्थ क्या होता है और इसका उद्देश्य क्या होता है कि इन शब्दों का प्रयोग जो हुआ है तो आपको बता दूं शब्दों का जो भी प्रयोग हुआ है सब शब्दों की एक मीनिंग होती है उन्हीं मीनिंग के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इन शब्दों के प्रयोग किया जाता है
ट्रेन शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है और इसका फुल फॉर्म क्या है?
ट्रेन जिसे हिंदी में लोहपथगामिनी कहते हैं इस ट्रेन शब्द की उत्पत्ति फ्रांसीसी शब्द Trahiner से हुआ है जिसका अर्थ होता है खींचना यदि वही ट्रेन शब्द की फुल फार्म के विषय में बात करें तो इस का फुल फॉर्म है Tourist Railway Association Inc है।
रेलवे से जुड़े इन शब्दों के भी फुल फार्म जानिए जिससे आप को समझने में आसानी हो
(1)IRCTC- Indian Railway Cattering And Tourism Corporation
(2)IRFC- Indian Railway Finance Corporation
(3)RVNL- रेल विकास निगम लिमिटेड
(4)WL-Waiting List
(5)RSWL- Roadside Station Waiting List