Dnyan

जब बकरी बेचने वाले के घर इनकम टैक्स ने मारा छापा, मिला 160 करोड़ कैश और 100 किलो सोना

घटना भारत के तमिलनाडु राज्य के विरुधुनगर जिले के अरुप्पुकोट्टई की है. जहां सेय्यादुरई नाम का आदमी बकरी पालने और बेचने का काम करता था. और बाद में उन बकरियों को कसाइयों को बेच देता था.
 | 
goat owner's house

आयकर विभाग की छापेमारी के बाद नागराजन सेय्यादुरई नाम के लड़के के पास मिला करोड़ों का कैश और सोना. जिसके बाद हर कोई दंग रह गया। क्योंकि नागराजन के पिता सेय्यादुरई बकरी बेचने का काम करते थे. 

घटना भारत के तमिलनाडु राज्य के विरुधुनगर जिले के अरुप्पुकोट्टई की है. जहां सेय्यादुरई नाम का आदमी बकरी पालने और बेचने का काम करता था. और बाद में उन बकरियों को कसाइयों को बेच देता था. जिससे उसका घर का खर्च निकल जाता था. लेकिन बाद में भाग्य ने ऐसा खेल दिखाया कि उसकी किस्मत एकदम पलट गई. एक दिन अचानक उसके घर आयकर विभाग की रेड पड़ी. जिसमे उसके घर से 163 करोड़ का कैश और 100 किलो सोना बरामद हुआ. जिससे आयकर भी आश्चर्यचकित रह गया. 

नागराजन का भाग्य

नागराजन सेय्यादुरई की किस्मत तब बदली जब उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. डिग्री मिलने के बाद भी उनमें कोई योग्यता न होने के कारण उन्होंने अपने पिता के व्यवसाय को ही आगे बढ़ाया. व्यवसाय करते करते उनका संपर्क पोट्टू सुरेश नामक स्थानीय माफिया से हुआ. जिसके बाद से उनकी किस्मत बदल गई. और बाद में वह डीएमके पार्टी के संपर्क में आए. फिर उन्होंने अपने कई कारोबार किए. 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

फिलहाल नागराजन तीन बड़ी कंपनियों में निदेशक के पद पर है. ये तीन कंपनिया एसपीके स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड, श्री बालाजी टोलवेज और एसपीकेए एक्सप्रेसवेज है. उन्हे इन कंपनियों में अरबों रुपयों के टेंडर मिले. जिससे वे करोड़पति बन गए. 
छापेमारी और चुनौतियां

पोट्टू सुरेश की मृत्यु के बाद, नागराजन ने बड़े-बड़े के साथ घनिष्ट सम्बन्ध बनाए. और राजनीति में अपना कदम रखा. निविदा प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और घोटालों के बाद जांच एजेंसियों की नजर में आए. जिसके बाद उनके घर पर आयकर विभाग की रेड पड़ी. जिसमे उनके घर से सिर्फ 24 लाख रुपए ही बरामद हुए. सभी अधिकारी आश्चर्यचकित थे कि पैसा गया कहां ? नागराजन ने सहकर्मियों के साथ 10 अलग अलग जगहों पर करोड़ों रुपए रखे हुए थे. जिनकी बाद में आयकर विभाग ने खोज कर ली थी. 
 

Telegram Group (Join Now) Join Now