Dnyan

Bareilly Video Viral: जब SDM ने ऑफिस में फरियादी को बनाया मुर्गा, तो DM ने लिया बड़ा एक्शन, जब से किया बर्खास्त

Bareilly Video: यूपी(UP)के बरेली जिले मे एसडीम ऑफिस का एक वीडियो बड़ी तेजी से social media पर वायरल हो रहा हैl जिसमे साफ दिखाई दे रहा है की मीरगंज तहसील के एसडीएम(SDM)ऑफिस में एक शख्स मुर्गा बना हुआ हैl
 | 
Bareilly Video Viral

UP News : एसडीएम(SDM) पर आरोप है कि फरियाद सुनने के बजाय उसने एक शख्स को मुर्गा बनाने का आदेश दे दियाl एसडीएम के आदेश को मानकर फरियादी शक्स दफ्तर में मुर्गा बन गया. वीडियो के वायरल होने के बाद अब SDM पर केडा एक्शन लिया जाएगा 

Bareilly Video: यूपी(UP)के बरेली जिले मे एसडीम ऑफिस का एक वीडियो बड़ी तेजी से social media पर वायरल हो रहा हैl जिसमे साफ दिखाई दे रहा है की मीरगंज तहसील के एसडीएम(SDM)ऑफिस में एक शख्स मुर्गा बना हुआ हैl शक्स अपनी बात कह रहा है,बताया जा रहा है कि गांव के लोग श्मशान भूमि से संबंधित मांग को लेकर एसडीएम(SDM)कार्यालय पहुंचे थेl लेकिन एसडीएम ने व्यक्ति को मुर्गा बना दियाl

मीरगंज तहसील क्षेत्र के सभी ग्रामीण श्मशान भूमि पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे थे। उन्होंने एसडीएम को बताया कि गांव में श्मशान भूमि पर दूसरे समुदाय के लोगों ने कब्जा कर लिया है।

आरोप है कि शिकायत सुनकर भड़के एसडीएम ने एक फरियादी को मुर्गा बनवा दिया। अन्य लोगों से भी अभद्रता से बात की वहां मौजूद किसी शक्स ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। फरियादी को मुर्गा बनाने व अपशब्द कहने के कारण डीएम DM शिवाकांत द्विवेदी ने उनको वहां से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now


कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

डीएम ने बताया कि एसडीएम उदित पवार ने कार्यालय में फरियादी को जमीन पर बैठाकर उसका अपमान किया था, उन्हें एसडीएम मीरगंज के पद से हटाते हुए जिला मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। उनकी जगह अपर उपजिलाधिकारी देश दीपक सिंह को एसडीएम मीरगंज बनाया है। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने भी प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

एसडीएम(SDM) ने दी यह सफाई

एसडीएम(SDM) उदित पवार ने अपनी सफाई देते हुए बताया है कि उन्होंने शिकायतकर्ता को ‘मुर्गा’ बनने के लिए नहीं कहा था। वह खुद ही उनकी मेज के आगे जमीन पर ‘मुर्गा’ बन गया। साथ आए लोगों ने वीडियो बनाकर साजिश के तहत वायरल कर दिया। उधर, वायरल वीडियो में एसडीएम हंसते हुए दिख रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने युवक को उठाने की एक बार भी कोशिश नहीं की