Dnyan

जब आपकी बेटी जवान हो, तो हर मां को अपनी बेटी से ये खास तरह के सवाल करना जरूरी? जानिए क्या है वो

 | 
जब आपकी बेटी जवान हो, तो हर मां को अपनी बेटी से ये खास तरह के सवाल करना जरूरी? जानिए क्या है वो

मां बेटी का रिश्ता दुनिया का वह खूबसूरत रिश्ता है जिसकी कल्पना करना मुश्किल है। यह बहुत ही अच्छा रिश्ता भी होता है तो यह रिश्ता बहुत नाजुक भी होता है। ऐसे में अगर आपके घर में बैटी है और वह बड़ी हो रही है तो जब बेटी बड़ी होने लगती है तो वह हर मां में अपना एक दोस्त ढूंढने की कोशिश करती है। ऐसे में आपका भी फर्ज बनता है कि आप अपनी बेटी के साथ में एक अच्छे दोस्त वाले रिश्ते बनाकर रखें। ताकि आपसे वह किसी तरह की बात को छुपा कर ना चले।

 क्या आप जानते हैं कि जब बेटी जवान होने लग जाती है तो उस समय में मां बेटी का रिश्ता एक दोस्त की तरह होना ही सबसे ज्यादा अच्छा होता है। क्योंकि उम्र का वह वो पढ़ाव होता है, जिसमें बेटी एक अच्छे और सच्चे दोस्त को तलाशती हैं। हालांकि ज्यादातर केस में मां बेटी का रिश्ता कितना अच्छा होता है, उतना ही नाजुक भी हो जाता है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

जब भी आपकी बेटी टीनएज में टर्न करती है, ऐसे में वह अपनी जिंदगी अपनी शर्तों के साथ से जीना पसंद करती है। ऐसे में आपको यहां एक खास तरह का रोल निभाना है या यूं कहें कि यहां पर आपको अपनी बेटी के साथ में एक दोस्ती का रिश्ता निभा कर चलना है।

 टीनएज में जब भी बच्चे पहुंच जाते हैं तो उनको किसी भी तरह की रोक टोक, बंदिश अच्छी नहीं लगती है और इस एज में अधिकतर मां बाप अपने बच्चों को बहुत कंट्रोल में करने की कोशिश करते हैं। याद रहे कि आप अगर एक मां है तो अपनी बेटी के साथ में इस तरह की गलती ना करें। नहीं तो आप इस रिश्ते को खो सकते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

बेटी से करें इस तरह से बात

जब आपकी बेटी 14 साल की हो चुकी है और वह स्कूल जा रही है। ऐसे में आपको अपनी बेटी के साथ में अच्छा रिश्ता बनाने के लिए उससे कुछ ऐसे सवाल करने होंगे। जिनका जवाब देने में वह खुद को सही महसूस कर सके। धीरे-धीरे उसके साथ में अपने रिश्ते इस तरह से बना ले कि आपकी बेटी आपसे सभी बातों को कहना शुरू कर दे। प्रतिदिन उससे इस तरह के सवाल करेंगे तो वह आपके पास में हर बातों को शेयर जरूर करेगी।

तुम्हारा दिन कैसा रहा बेटी

आपको अपनी बेटी से स्कूल से आने के बाद में यह जरूर पूछना चाहिए कि बेटी तुम्हारा दिन कैसा रहा? यह सवाल हर मां को प्रतिदिन अपनी बेटी से जरूर पूछना चाहिए। जब आप अपनी बेटी से यह सवाल करेंगे तो वह अपनी बात को प्रतिदिन सही तरीके से कहना सीख जाएगी। और बात इतनी ही खत्म नहीं होती है। आप का भी फर्ज बनता है कि आप अपनी बेटी से प्यार से बात करें और उसकी प्रतिदिन की गतिविधि पर नजर रखें।

दोस्तों की बातचीत

ज्यादातर पीने से बच्चों के दोस्त ज्यादा बनते हैं क्योंकि उम्र का वह पढ़ा होता है। जहां पर हर लड़की या लड़का एक अच्छे दोस्त की तलाश में रहता है। ऐसे में आपको अपनी बेटी के सभी दोस्तों की जानकारी होनी चाहिए। उसके लिए कौन सा दोस्त सही है? कौन सा दोस्त गलत है? फिर आप उसकी अच्छी दोस्त है तो उसको सही और गलत में फर्क समझा सकेंगी। आपकी बेटी के लिए क्या सही है क्या गलत है। इससे अच्छी चीज आपसे बेहतर उसको कोई नहीं समझा सकता है।

फिजिकल एक्टिविटी

जब आपकी बेटी स्कूल में जाती है तो आपको पता होना चाहिए कि वह स्कूल में कौन सी फिजिकल एक्टिविटी में इंवॉल्व है। आप सभी जानते हैं कि स्कूल में प्रतिदिन कोई न कोई फिजिकल एक्टिविटी होती ही है तो इसकी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए। आपको यह पता होना चाहिए कि आपकी बेटी को कौन सी एक्टिविटी पसंद है? या वह फिजिकल एक्टिविटी में भाग ले रही है या फिर नहीं ले रही है।

लड़ाई झगड़ा से संबंधित सवाल

आपको अपनी बेटी से यह सवाल भी जरूर पूछना चाहिए कि उसका किसी दोस्त के साथ में लड़ाई झगड़ा या कहां सुनी तो नहीं हुई है या फिर स्कूल में किसी टीचर ने उसको डांटा तो नहीं? इन सभी सवालों के जवाब पूछ कर आप खुद अपनी बेटी से पता कर सकते हैं कि उसका दिन स्कूल में कैसा रहा?

आपको एक बात का और खाद तैयार करना होगा कि आपकी बेटी की पर्सनल डेवलपमेंट हो रही है या नहीं।

आपकी बेटी पहले से बेहतर है या नही। यहां पर आपको इस बात का तो विशेष ध्यान रखना होगा कि आपकी बेटी पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने के लिए क्या कुछ नया सीख रही है या कर रही है।

डरना बिल्कुल भी नहीं

आपको अपनी बेटी को यह बात जरूर सिखाने चाहिए कि वह सब से बिल्कुल अलग और बेहतर है। उसको किसी से भी नहीं डरना है। अगर शुरुआत से ही आपने उसको यह बात दिखा दी तो आपकी लड़की बहुत स्ट्रांग बनेगी। आप अपनी बेटी को यह भी समझाया कि आपकी बेटी के जैसा शायद कोई और उसके आसपास नहीं है। और किसी भी नामुमकिन को वह मुमकिन कर सकती है।

खुद की केयर करना

हर मां को अपनी बेटी से यह जरूर पूछना चाहिए कि आखिर वह खुद की केयर खुद की देखभाल कैसे करेगी। ऐसे में आप अपनी बेटी को सिखा सकती है कि धीरे-धीरे आगे जिंदगी में बढ़ते हुए लोग उसके बारे में कुछ भी कहेंगे लेकिन आपको हमेशा नरम बने रहना है। और सभी से प्यार व नरम दिल के साथ बात करना है। क्योंकि लड़ाई झगड़ा हर किसी बात का सलूशन नहीं होता है।