हवाई जहाज के बाथरूम से निकलने वाला कचरा कहां जाता है? 99% से ज्यादा लोग नहीं जानते इसका जवाब

हवाई जहाज मोड़ पर सफर करना हर किसी का सपना होता है। हालांकि ऐसे सपने कुछ ही लोगों के पुरे हो पाते हैं। हवाई जहाज देखने में बहुत सुंदर लगता है और आसमान में उड़ कर तुरंत यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचा देता है। हवाई जहाज में हर तरह की सुविधा यात्रियों को दी जाती है उसमें चाहे खानपान से संबंधित हो या फिर टॉयलेट से रिलेटेड। बहुत सारे लोग ऐसा सोचते हैं कि हवाई जहाज में मौजूद टॉयलेट की गंदगी आखिर जाती कहां है।
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को तो पता है कि ट्रेन में अगर मल मूत्र किया जाए तो वह ट्रैक पर ही चला जाता है और उसमें जाकर खत्म हो जाता है लेकिन हवाई जहाज में क्या होता है? कुछ लोग ऐसा भी मानते हैं कि हवाई जहाज के टॉयलेट की गंदगी चलती हवा एरोप्लेन से समुद्र में छोड़ दी जाती है या किसी नदी में गिरा दी जाती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आज हमारी यह पोस्ट आपकी सारी गलतफहमी को दूर कर देगी और साथ ही आपको सबसे जानकारी भरी बात बताएगी के हवाई जहाज में होने वाले टॉयलेट की गंदगी को कहा साफ किया जाता है और कैसे साफ किया जाता है।
क्या है हवाई जहाज के टॉयलेट की सच्चाई?
हवाई जहाज में प्रत्येक यात्री के लिए मल मूत्र त्यागने की सुविधा टॉयलेट के रूप में होती है। आपको बता दें कि हवाई जहाज में जो टॉयलेट लगा होता है उसके साथ 200 गैलन का टैंक लगाया गया होता है। 30 सालों से भी ज्यादा का समय हो गया है जब हवाई जहाज में वैक्यूम टॉयलेट का इस्तेमाल किया जाता है। आप सोच रहे होंगे कि वेक्यूम टॉयलेट क्या होता है तो आपको बता दें कि वैक्यूम टॉयलेट एक ऐसी व्यवस्था होती है जो मल मूत्र के दौरान ठोस पदार्थ और तरल पदार्थ को अलग-अलग भागों में विभाजित कर देती है। यह बात कम लोगों को पता है कि 200 लीटर के इस टैंक में यात्रियों द्वारा किया जाने वाला मल मूत्र ईखट्टा होता है।
उस टाइम को साफ करने के लिए प्रत्येक एयरपोर्ट पर बहुत सारे कर्मचारी लगाए गए होते हैं। वे कर्मचारी तुरंत एरोप्लेन के एयरपोर्ट पर उतरते ही उस टाइम को पूरी तरह से साफ कर देते हैं। उन कर्मचारियों को इस काम को करने के लिए अच्छी खासी सैलरी भी प्रतिमाह दी जाती है।
उम्मीद है आपको अब पता चल गया होगा कि एरोप्लेन में होने वाली टॉयलेट की गंदगी को कैसे और कहां साफ किया जाता है। ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे।