Dnyan

कौन सा हथियार रेलवे में ले के जा सकते है? इन 4 चीजों पर है प्रतिबंध

 | 
कौन सा हथियार रेलवे में ले के जा सकते है? इन 4 चीजों पर है प्रतिबंध

आज भी अधिकतर लोग देश में सफर के लिए ट्रेन की यात्रा की योजना बनाते हैं क्योंकि ट्रेन में सफर आसानी से कट जाता है तथा ट्रेन की टिकट का खर्चा आम आदमी के बजट में आ जाता है। ‌ हालांकि रेलवे और हवाई यात्रा से संबंधित कई नियम होते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि रेलवे में यात्रा करते समय किन चीजों की मंजूरी होती है और किन चीजों पर प्रतिबंध लगता है? आइए जानते हैं रेलवे में हथियार एवं अन्य चीजों को लेकर नियम-कानून के बारे में!

हवाई जहाज की तरह रेलवे में भी है इन चीजों की मनाही

जो लोग हवाई जहाज से यात्रा करते हैं वह जानते हैं कि हवाई यात्रा के दौरान नुकीली चीज,हथियार एवं कांच की चीजों को सामान में नहीं ले जा सकते हैं तथा सूटकेस को भी लंबाई एवं चौड़ाई तथा भार के अनुसार ही यात्रा के दौरान ले जाने की इजाजत दी जाती है। कई लोगों को ऐसा लगता है कि रेलवे में किसी भी तरह की चीजों पर कोई पाबंदी नहीं होती है लेकिन ऐसा नहीं है तथा भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार आप ट्रेन में नुकीली चीजें,हथियार, बम, एसिड, खाली गैस सिलेंडर, पालतू जानवर जैसे मुर्गियां आदि नहीं ले जा सकते हैं। ‌ इसके अलावा यात्री मोटरसाइकिल स्कूटी या अन्य दो पहिया वाहन भी ट्रेन में नहीं ले जा सकते हैं। इसके अलावा ज्वलनशील उपकरण की इजाजत भी नहीं दी जाती है। ‌

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

हालांकि सैनिकों एवं ऑन ड्यूटी ऑफिसर को वारंट के साथ पिस्टल तथा शिकारी सामान ले जाने की अनुमति है लेकिन इसे इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाती है तथा रेलवे में केवल इस सामान को ले जाने की इजाजत है,पर आप इसको इस्तेमाल में नहीं ला सकते हैं।