Dnyan

Petrol Pump : पेट्रोल भरवाते समय रखें 0 पर नजर, नहीं तो लगेगा तगड़ा चुना

देश में पेट्रोल पंप पर होने वाला froud एक कोमन बात हो गई हैl क्योंकि पेट्रोल पंप पर कई बार ग्राहक को पता भी नहीं चलता और पेट्रोल डलवाते समय ग्राहक को चूना लग जाता है
 | 
Petrol Pump

अक्सर आपने देखा या सुना होगा की पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते वक्त अक्सर यह शिकायत सुनने को मिलती है कि तेल कम दिया गया है। आप लोगो के साथ भी जरूर ऐसा कभी न कभी हुआ होगा। अगर आप भी चाहते हैं की दोबारा आप के साथ ऐसा न हो तो इसके लिए आपको गाड़ी में पेट्रोल भरवाते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

Smart Tricks For Petrol Pumps

देश में पेट्रोल पंप पर होने वाला froud एक कोमन बात हो गई हैl क्योंकि पेट्रोल पंप पर कई बार ग्राहक को पता भी नहीं चलता और पेट्रोल डलवाते समय ग्राहक को चूना लग जाता है, और यह काम वहां काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा बड़ी सफाई से किया जाता हैl लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो इन फ्रॉडो से बच सकते हैंl

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

मीटर पर जीरो है या नहीं उसका रखें खास ध्यान

काफी लोग पेट्रोल या डीजल डलवाते समय अपने मोबाइल में इतने बिजी हो जाते हैं, की मीटर पर ध्यान देना भूल जाते हैं.और पेट्रोल पंप कर्मचारी इसी बात का फायदा उठा लेते हैंl क्योकि पेट्रोल पंप(Petrol pump)पर सबसे ज्यादा ग्राहकों को इसी ट्रिक द्वारा चूना लगाया जाता है क्योकि ये सबसे ज्यादा कॉमन ट्रिक बन चुकी है,जिसे पेट्रोल पंप पर सबसे ज्यादा अपनाया जाता हैl इसलिए पेट्रोल डीजल डलवाते समय आप मीटर पर नजर जरूर रखें, कि मीटर पर जीरो किया है या नहीl

Telegram Group (Join Now) Join Now

कई बार जब ग्राहक की नजर मीटर पर नहीं होती, तब बिना जीरो किये ही पेट्रोल डाल दिया जाता हैl जिससे ग्राहक का नुकसान हो जाता है,जैसे मान लीजिये अगर आपको 200-300 का पेट्रोल डलवाना है और आपसे पहले किसी व्यक्ति ने 100 का पेट्रोल लिया था, तब इस ट्रिक के साथ आपको 100 रुपये का पेट्रोल का चूना लग सकता हैl

आपको किसी और काम में उलझाना 

कई बार तो आपको चूना लगाने के लिए पेट्रोल पंप वाले आपका ध्यान भटकाने की कोशिश भी करते है, जैसे की आपको किसी और ऑफर की जानकारी देने लगेंगे, या शीशे साफ़ करने लगते है, ऐसे मैं आपका ध्यान भटका देते हैं और जिससे आपकी नजर मीटर से हट जाती है और आपको तगड़ा चुना लग जाता हैl ऐसे में जरूरी है कि आप अपना सारा ध्यान मीटर पर रखेंl

आप हमेशा अच्छे petrol pump पर ही जाएं 

अक्सर आपने देखा होगा की हर जगह कोई न कोई petrol pump ऐसा होता है, जो अच्छे और सही क्वांटिटी पेट्रोल देने के लिए जाना जाता है,अगर आपको ऐसे पेट्रोल पंप की जानकारी न हो, तो आप पता कर लें कि आस-पास कौन सा पेट्रोल पंप अच्छा है वही से पेट्रोल डलवायेl

कराये तुरंत चेक 

अगर आपको कभी भी डाउट हो की आपको पेट्रोल पूरा नहीं मिल मिला है, तो आप तभी पेट्रोल पंप पर इसकी क्वांटिटी चेक करने के लिए बोल सकते हैl क्योकि तभी वहा के कर्मचारी आपको पेट्रोल निकल कर चेक करायेगे