Dnyan

कौन है ये खूबसूरत डीएम? जिसने टीना डाबी की तरह ही रचाई दूसरी शादी

 | 
कौन है ये खूबसूरत डीएम? जिसने टीना डाबी की तरह ही रचाई दूसरी शादी

आईएएस बनने का सपना आज हजारों स्टूडेंट देखते हैं और उसे पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत भी करते हैं, बहुत से ऐसे आईएएस अधिकारी हैं जिनकी कहानी आईएएस की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनती है और वह अपने प्रयासों में सफल होते हैं।

कुछ महिला अधिकारी भी है जिन्होंने यूपीएससी में बहुत अच्छा मुकाम हासिल किया है, ऐसी ही एक कहानी हम आपको बताने जा रहें हैं आईएएस रेनू राज की,जिन्होंने 2014 में सिविल सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी, इन्होंने टीना डाबी की तरह ही दूसरी शादी भी रचाई है आइए जानते हैं इनके बारे में।

कहां पर की रेनू राज ने दूसरी शादी,

रेनू राज ने अपनी दूसरी शादी एर्नाकुलम के एक मंदिर में श्रीराम वेंकटरमण के साथ सात फेरे लिए, बताया जाता ही कि इस शादी में बेंकटरमन के सभी सगे संबंधी मौजूद थे लेकिन रेनू राजू के कोई ज्यादा खास संबंधी उपस्थित नहीं थे, श्रीराम वेंकटरमण की यह पहली शादी है जबकि रेनू राज पहले से ही शादीशुदा थीं। इससे पहले रेनू ने एक डॉक्टर से शादी की थी लेकिन रेनू का उनसे तलाक हो चुका है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

रेनू राज और श्री राम वेंकटरमण का यूपीएससी का सफर,

रेनू राज 2014 में आईएएस बनी थी जबकि श्री राम वेंकटरमण 2012 में ही आईएएस बन चुके थे,जहां एक ओर रेनू राज कोट्टायम की रहने वाली हैं वहीं दूसरी ओर श्रीराम वेंकटरमण कोच्चि से सम्बंध रखते हैं। इन्होंने जब शादी का फैसला किया तो दोनों ने ही अपनी शादी का इनविटेशन लोगों को व्हाट्सएप पर ही भेजा था,

Telegram Group (Join Now) Join Now

क्या आरोप लगे श्री राम बेंकटरमन पर

रेनू राज के पति श्री राम वेंकटरमण पर कई आरोप लग चुके हैं,उन पर एक पत्रकार को तेज गाड़ी चलाकर मारने का भी आरोप लगा जिसकी वजह से उन्हें 2019 में इस सेवा से निलंबित भी किया गया था। इसके बाद भी उन पर कई आरोप हैं ।