Dnyan

कौन है उर्फी जावेद? जानिए ऊर्फी जावेद बायोग्राफी इन हिंदी।

 | 
कौन है उर्फी जावेद? जानिए ऊर्फी जावेद बायोग्राफी इन हिंदी।

फैशन की दुनिया में अगर इन दिनों किसी का नाम सभी की जुबान पर है तो वह नाम ऊर्फी जावेद का है। बिग बॉस में एंट्री लेने वाली उर्फी जावेद कि जब बिग बॉस एंट्री हुई थी उन दिनों से ही बहुत सुर्खियों में बनी हुई है। बिग बॉस सीजन तो कब का खत्म हो चुका है। अब तक उसके 15 फिनाले आ चुके हैं। लेकिन बिग बॉस में एंट्री लेने के बाद में वह अपने फैशन स्टाइलिश होने के लिए सभी लोगों के दिल में एक खास जगह बना ली है। 

उर्फी के फैन फॉलोइंग बहुत अधिक संख्या में है। आज हम यहां आपसे उर्फी जावेद के जीवन के बारे में जानकारी देने वाले हैं। उर्फी जावेद का जीवन, शिक्षा, पारिवारिक परिचय, कैरियर सभी का वर्णन आपको हमारे इस लेख में पढ़ने को मिलेगा। तो बने रहे हमारे इस लेख पर और जानिए उर्फी जावेद की जीवनी के बारे में

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Urfi Javed Biography In Hindi

पूरा नाम ऊर्फी जावेद
जन्म 15 अक्टूबर 1996
जन्म स्थान लखनऊ
माता पिता पता नहीं
शिक्षा मास कम्युनिकेशन में डिग्री
कैरियर अभिनेत्री
राष्ट्रीयता मुस्लिम
पेशा अभिनेत्री
जाति इस्लाम
वैवाहिक स्थिति अभी नहीं हुई
कुल लंबाई 5 फुट 1 इंच
संपत्ति ज्ञात नहीं
धर्म मुसलमान

उर्फी जावेद का पारिवारिक परिचय

उर्फी जावेद मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले की रहने वाली है। उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर सन 1997 को हुआ था। वर्तमान समय में उर्फी की आयु 24 साल की है उर्फि ने मास कम्युनिकेशन में अपनी ग्रेजुएशन को कंप्लीट किया है। क्योंकि वह मीडिया में जाना चाहती थी। एक्टिंग का उनको बहुत ज्यादा शौक है और बहुत कम उम्र में ही उर्फी मुंबई की तरफ आ गई ।  

Telegram Group (Join Now) Join Now

यहां आने के बाद सन् 2016 में उनको "बड़े भैया की दुल्हनिया" में अवनी का किरदार निभाने का मौका मिल गया। इसके बाद उनको "चंद्र नंदिनी" सीरियल में छाया का किरदार मिल गया। वह "मेरी दुर्गा" सीरियल से बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गई थी। इसके अलावा उर्फी जावेद बेपनाह, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसोटी जिंदगी की, जैसे पॉपुलर शो का भी हिस्सा रही है। उनकी इस तरह से फेमस होने की गति की वजह से सन 2021 में उनको बिग बॉस स्थिति में आने का निमंत्रण भी मिल गया था और वह बिग बॉस में एंट्री कर चुकी थी

बिग बॉस ओटीपी रही खास पहचान

ऊर्फी जावेद जब तक सीरियल में काम करती रही थी तो उनको खास पहचान नहीं मिल पाई थी। क्योंकि उनकी पहचान एक लिमिटेड थी। आज का युवा वर्ग सीरियल से बहुत दूर रहता है लेकिन रियलिटी शो के वह बहुत करीब रहता है ऐसे में उर्फी जावेद बिग बॉस को टीटी के पहले सीजन में आई तो वह सभी यूथ के दिलों में जगह बना चुकी थी। मुख्य रूप से उनका ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल के चर्चे आज भी सभी युवा वर्ग को दीवाना बना रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर वह अपने स्टाइल को लेकर ही अक्सर सुर्खियां बटोरी नजर आती हैं। आप रोजाना उनको सोशल मीडिया पर अलग-अलग नए नए अवतार में देख सकते हो जो कि एक से बढ़कर एक स्टाइलिस्ट और यूनिक होते हैं। एक तरह से देखा जाए तो आज उनकी असली पहचान उनका पहनावा ही है बिल्कुल ड्रेसिंग सेंस अलग तरह का है।

ऊर्फी जावेद का कैरियर

ऊर्फी जावेद मॉडलिंग की दुनिया में काम करने से पहले टेलीकॉलिंग का काम करती थी।उसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में अपना कैरियर बनाया। वहां पर असिस्टेंट फैशन डिजाइनर के तौर पर काम किया। उसके बाद वह अपना कैरियर मॉडलिंग में बनाने के लिए ही मुंबई की तरफ आ गई। सन 2015 में उर्फी ने टीवी सीरियल के अंदर काम किया। सन् 2016 में उनको चंद्र नंदिनी नाम के टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला।

 वहां से उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली उसके बाद उन्होंने अन्य कई टीवी सीरियल में काम किया लेकिन खास पहचान उनको 2021 से बिग बॉस ऑडिटी में जाने के बाद में मिली थी इस रियलिटी शो में जाने के बाद में उर्फी जावेद की फैन फॉलोइंग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही चली गई। उसके बाद उर्फी ने आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा अभी इसी साल उनको पंजाबी म्यूजिक एल्बम में काम करने का भी मौका मिला है।