Dnyan

आज कल क्यों स्मार्ट फोन से ईयरफोन लगाने वाले जैक गायब होते जा रहे है? वजह जान कर होंगे हैरान

 | 
आज कल क्यों स्मार्ट फोन से ईयरफोन लगाने वाले जैक गायब होते जा रहे है? वजह जान कर होंगे हैरान

मोबाइल के विकास के साथ ईयरफोन का भी विकास हुआ था। यही ईयरफोन लगाकर के लाखों प्रेमियों का प्रेम परवान चढ़ा है और कई लोग कान में लगा करके रात को गाना सुनते सुनते सो भी जाते हैं। लेकिन इधर 2 साल से लगभग स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनिया जैसे ओप्पो, वीवो, रियल मी और जिओमी ये सब ईयर फोन वाला जैक मोबाइल से हटा दे रहे हैं।

जब उनसे यह प्रश्न पूछा जाता है कि इयरफोन से जैक क्यों हटा दिया जा रहा तो इसके पीछे का वह उत्तर देते हैं कि अब मार्केट में वायरलेस, हेडफोन और इयरफोन आ गए हैं। जिसका उपयोग लोग ज्यादा कर रहे हैं। इसीलिए बदलते परिदृश्य को देखते हुए अब समय आ गया है कि स्मार्टफोन से ईयरफोन वाला जैक को हटा दिया जाए इससे मोबाइल में जगह भी बन जाएगा जिससे कुछ अन्य जरूरी मटेरियल को मोबाइल में लगाया जा सके।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

(1) स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अब चाहती हैं कि उनकी मोबाइल सबसे सुंदर बने। इसके लिए वह डिवाइस को बहुत स्लिम करते जा रहे है। जब डिवाइस से  हेडफोन जैक को हटाने से और जगह बन जाती है जिससे और जरूरी कंपोनेंट्स मोबाइल में लगाया जा सकता है।

(2) सबसे प्रमुख कारण यह भी है कि वायरलेस इनेबल हेडफोन आ जाने के कारण मार्केट में अब लोग वायरलेस इनेबल हेडफोन की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप अब हेडफोन जैक की आवश्यकता नहीं रह गई है। जब इसकी आवश्यकता नहीं है तो वह स्थान क्यों घेरे तो उस स्थान को रिक्त करके कोई अन्य जरूरी सामान लगा दिया जाए जिससे मोबाइल की और सुंदरता बढ़ जाए।

Telegram Group (Join Now) Join Now

(3) हेडफोन जैक को हटाने से जल प्रतिरोधक अर्थात वाटर रजिस्टेंस में रिफॉर्म किया जा सकता है। जिससे पानी में गिरने के बाद मोबाइल जल्दी खराब ना हो।

(4) हेडफोन जैक को हटाने की लगने वाले कॉस्ट में कमी आ जाती है और जरूरी श्रम भी बच जाता है।