आखिर क्यों होते हैं iPhone इतने महंगे? जानिए इसकी वजह

आप सभी लोग जानते हैं कि आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज के समय में हर व्यक्ति एक लेटेस्ट मॉडल चाहता है। कुछ व्यक्ति अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दिखाने के लिए भी IPhone रखते हैं। तथा कुछ अपनी वीडियो का फोटोस के लिए।
IPhone से जुड़ी खास बातें
आईफोन सबसे लंबे समय तक चलने वाला फोन है। आईफोन में आपको बहुत सी खासियत देखने को मिलती हैं. यह फोन एक बेहद शानदार फोन साबित होता है. यह एक बेहद अच्छी टेक्नोलॉजी वाला फोन है। Apple कंपनी का फोन बेहद लंबे समय तक चलता है। एप्पल का मोबाइल अच्छी स्पीड मे चलने वाला मोबइल हैं। एंड्रॉयड फोन शुरुआती तौर पर तो अच्छा चलता है परंतु धीरे-धीरे उसमें कमी आने लगती है कुछ समय बाद उसकी स्पीड कम होने लगती है परंतु एंड्रॉयड के मुकाबले एप्पल का फोन एक ऐसा फोन है जो अपने समय अनुसार एकदम अच्छे से चलता है तथा अच्छे से काम करता है।
IPhone के फीचर्स
आपको आईफोन में एक बेहद शानदार फीचर वाला कैमरा मिलता है जैसा कि एप्पल की कंपनी में पिछले ही साल आईफोन 14 pro में 48 MP का कैमरा दिया गया है. जो कि आपको एक बेहद अच्छी क्लेरिटी की इमेज प्रोवाइड करता है। एप्पल के कैमरे को बेहतर बनाने के लिए 800 इंजीनियर की मेहनत लगती है जो कि 200 से ज्यादा पीसीज को कन्वर्ट करके बनाया जाता है। तो आप देख ही सकते हैं. इतनी मेहनत लगती है एक कैमरे को बनाने में जिसके कारण यह फोन इतना महंगा मिलता है।
iphone का हैक होने का खतरा भी आपको कम देखने को मिलता है. एंड्रॉयड के मुकाबले iphone में आप को हैंग और हैकिंग का खतरा नहीं होता। एप्पल कंपनी आपको पूरी सुरक्षा का वादा देती है। iphone यूज करने वाले आईफोन को उसकी सिक्योरिटी देखते हुए भी यूज़ करते हैं. तथा अपनी सेफ्टी को बढ़ाते हुए।
आपको बता दे कि iPhone में रेटिना डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें पिक्सेल की संख्या नार्मल डिस्प्ले से कही अधिक होती है. जिस डिस्प्ले में जितने अधिक पिक्सेल होते है उसकी पिक्चर क्वालिटी उतना ही शानदार होती है. पिक्सेल अधिक होने के कारण डिस्प्ले इतना क्लियर होता है जो कि आंखों को भी नुकसान नहीं पहुंचाता. यह डिस्प्ले केवल टॉप कंपनियां ही इस्तेमाल करती हैं क्योंकि इसको बनाने मैं काफी अधिक लागत लगानी पड़ती है। इसी कारण रेटिना डिस्प्ले वाले फोन महंगे होते हैं।