आखिर क्यों नेपाल में कम हुई भारतीय रुपए की कीमत? आईए जानते हैं 100 के बदले वहां कितने रुपए मिलते हैं

Indian-Nepal Currency : आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब नेपाल में भारतीय रुपये की कीमत (Indian currency rate) में लगातार गिरावट आती जा रही हैl इसलिए सरकारी कार्यालय से लेकर दुकानों तक में अब भारतीय नोटों का प्रचलन बंद होता जा रहा हैl इसी कारण नेपाल जाने वाले भारतियों को वहां नोट एक्सचेंज करने के लिए काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
जहा पहले भारतीय लोगो को 100 रुपये के एक्सचेंज पर 160 से लेकर 162 तक नेपाली नोट मिलता था। लेकिन अब वहां भी लोग अपनी मनमानी चला रहे है, भारत से बड़ी संख्या में लोग पर्यटन और व्यापार के सिलसिले में नेपाल जाते रहते है,इसलिए भारतीय लोगों को मजबूरी में जो कीमत मिलती है उसी मे संतोष करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं अब नेपाल मे 500 सौ रुपये का 700 से 750 रुपये तक मिल रहा है, जबकि कम से कम 800 नेपाली नोट भारतीयों को मिलना चाहिए।
आमतौर पर देखा जाए तो नेपाल में भी आप भारतीय करेंसी से अपना काम चला सकते हैंl लेकिन बताया जा रहा है कि नेपाल में भारतीय करेंसी का चलन पूरी तरह से बंद कर दिया गया हैl इसके साथ ही नेपाल में भारतीय रुपये की कीमत दिन पर दिन कम होती जा रही है,जिससे कारण भारत से नेपाल जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैl
बताया जा रहा है कि नेपाल में हालात इतने खराब होते जा रहे हैं कि अब नेपाल में एंट्री से पहले भंसार कार्यालय (Bhansar Office) वाले भी भारतीय नोटों को लेने से इंकार कर रहे हैl और वहा बिचौलिये 500 रूपए के केवल 700 से 750 रुपये ही दे रहे हैं।
इतना ही नहीं नेपाली नोट के एक्सचेंज का कारोबार करने वालों ने यह भी जानकारी दी कि जितना अंदर आप नेपाली क्षेत्र में जायेगे भारतीय नोटों को लेकर उनकी कीमत उतनी ही कम होती जाएगी,नेपाल नें तो भारत के इस नोटबंदी के नोटिस को पेट्रोल पंपों, दुकानों और सरकारी दफ्तरों आदि में लगा दिया हैl
व्यापार पर बुरा असर
अगर देखा जाये तो बाजार पर इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है। जिसके कारण दोनों देशों के आपसी संबंधों पर भी बुरा असर पड़ गया हैl पहले तो नेपाल के बाजार में आसानी से कारोबार किया जाता था। लेकिन अब भारतीयों को नुकसान उठाते हुए लोगों को सामान की खरीदारी करनी पड़ रही हैं।