Indian Railway : कभी-कभी रेलवे स्टेशन आने से पहले ट्रेन क्यों रुक जाती हैं? ये है इसके पीछे की वजह

Indian Railway Knowledge: भारतीय रेलवे रोजाना करोड़ों लोगों को एक शहर से दूसरी शहर तक पहुंचने का काम करती हैl और ऐसा करने के लिए कई ट्रेनों को चलाना पड़ता है,कई बार तो ये पटरियों पर कंजेशन का कारण बन जाती है,यानी ट्रेनों का ट्रैफिक भी जाम हो जाता हैl ट्रेन में सफर के समय कई बार आपने देखा होगा कि ट्रेनों को स्टेशन से पहले कुछ दूरी पर खड़ा कर दिया जाता है, मतलब आउटर पर. यहां ट्रेन कुछ मिनट से लेकर घंटों तक खड़ी रह सकती हैं,इसकी एक वजह आपकी ट्रेन का लेट होना भी होता है और अन्य ट्रेनों को वहां उसी समय पर पहुंचना भी होता हैl
जब सभी ट्रेने प्लेटफार्म पर आ जाती है तो एक विशिष्ट समय तय किया जाता है और उसी के अनुसार अनाउंसमेंट कराई जाती हैl इतना ही नहीं एक विशेष प्लेटफार्म ट्रेनों के लिए निर्धारित किया गया है l
अब ऐसे में यह फैसला लेना कठिन होता है की कौन-सी ट्रेन को रोका जाए और कौन सी ट्रैन को आगे बढ़ाया जाए, ऐसी स्थिति में ट्रेन के प्रबंधक ट्रेन के हिसाब से तय करते हैं कि कौन सी ट्रेन को स्टेशन पर पहले लाया जाए l
कई बार ट्रेनों को इस चक्कर में रेलवे स्टेशन के एकदम नजदीक ही खड़ा कर दिया जाता हैl ट्रेन यहां मिनटों से लेकर घंटों तक खड़ी रह सकती है. स्टेशन के पास की इस जगह को आउटर कहा जाता हैl
अगर कोई सुपरफास्ट ट्रेन आ चुकी है और उसके बाद कोई पैसेंजर ट्रेन आ रही है,तो उस ट्रेन को आउटर पर रोकने का निर्देश दिया जाता हैl और इसी कारण ट्रेन को आउटर पर रोक दिया जाता हैl
क्यों रुकती है आउटर पर ट्रेन
ऐसा जब होता है ज़ब एक साथ दो या दो से अधिक ट्रेनों का एक ही साथ प्लेटफार्म पर पहुंचने के कारण होता हैl अधिकांश स्टेशनों पर तो ट्रेनों का निर्धारित प्लेटफॉर्म भी होता है जिससे लोगों को उन्हें ज्यादा ढूंढना ना पड़ेl
बहुत सारे लोग ऐसे भी होगे जिनके मन में यह सवाल आता है कि आउटर पर पहुंचते ही गाड़ियां क्यों रुक दी जाती है. तो इसका सीधा जवाब है कि, जब प्लेटफार्म पर ट्रेन पहुंचती है तो वहां पहुंचने से पहले अगर कोई गाडी स्टेशन (Railway station) पर मौजूद हैl
और अगर प्लेटफार्म खाली नहीं है तो उस ट्रेन को आउटर पर ही रोक दिया जाता है, भले ही आपकी गाड़ी सही टाइम पर क्यों ना पहुंची हो l