महिला की काटनी पड़ी जीभ, सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसे कोई बीमारी ना हो, ऐसा ही एक केस
डॉक्टरों के सामने आता हैl जिसमें महिला को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी lडॉक्टरों ने इसे गंभीर एलर्जी रिएक्शन बताया,यह बीमारी के बारे में जानकर डॉक्टर ने अपनी तरफ से इलाज शुरू कर दिया परंतु इलाज के दौरान भी महिला को जरा भी आराम नहीं पड़ा,काफी मेहनत करने के बाद डॉक्टरों ने महिला की समस्या का समाधान ढूंढा, तथा उसकी जीभ काटकर उसकी जान को बचाया. आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ उस महिला के साथ....
कभी-कभी हम बीमारियों को सरलता से ले जाते हैं परंतु यही बीमारियां आगे जाकर बड़ा खतरा बन जाती है उसी प्रकार यह 23 साल की एक महिला के साथ हुआ जिसका नाम कैरोलिना गीट्स (Karolina Geits) हैं। एक दिन कैरोलिना को खाना खाते समय सांस लेने में समस्या आने लगी जिस कारण वह डॉक्टर को दिखाने गई डॉक्टरों ने इसे एक बार एलर्जी समझकर ज्यादा गौर नहीं किया, तथा यह बीमारी बढ़ती रही
इलाज करने के बाद भी नहीं हुआ आराम
डॉक्टरों ने कैरोलिना को देखते हुए उसकी बीमारी को एक खतरनाक एलर्जी रिएक्शन समझ लिया जो एनाफिलेक्सिस के नाम से भी जाना जाता है। जिस कारण डॉक्टरों ने अपनी तरफ से इस बीमारी का इलाज करना शुरू कर दिया परंतु पूरी तरीके से बीमारी का पता ना होते हुए इलाज करना बेहद खतरनाक भी साबित हो सकता है। कैरोलिना की बीमारी को किसी और प्रकार की बीमारी समझ लेने के कारण वह किसी और चीज का इलाज करने लगे तथा जिस कारण कैरोलिना को कोई भी असर नहीं हुआ तथा उसकी बीमारी में कोई भी फर्क नहीं पड़ा।
कैरोलिना के जीभ काली होने लगी तथा बार-बार बेहोश होने लगी
कैरोलिना के अनुसार उसका कहना यह था कि उसकी जीभ दिन-ब-दिन काली होती जा रही थी. तथा जीभ में सूजन भी आ रही थी, तथा डॉक्टर को इस बार यह लगा कि कैरोलिना ने अपने ही जीव को दबा लिया है जिस कारण उसके साथ ऐसा हो रहा है परंतु अन्य एक डॉक्टर ने अपना दिमाग का इस्तेमाल करते हुए कैरोलिना की बीमारी का पता लगा लिया। डॉक्टरों का कहना था कि ये लुडविग एनजाइना नामक बीमारी भी हो सकती है। जिस बीमारी में जीभ का एक हिस्सा काटना पड़ता है। यह बात जाने के बाद डॉक्टरों ने जरा भी देर ना करते हुए, उस औरत की जीभ का एक हिस्सा काट दिया. तथा उसका इलाज करना शुरू कर दिया।