नई संसद में महिलाओं का बोलबाला, जानिए कितनी सैलरी पाता है 1 सांसद और मिलती है यह सुविधाए

क्या आप जानते हैं जो भी सांसद होते हैं यानी मेंबर ऑफ वर्ल्ड पार्लियामेंट उनको मिलने वाली सैलरी पर कोई भी टैक्स नहीं लगता इसी के साथ इन्हें मिलने वाले जितने भी भत्ते होते हैं यह उन्हें तो मिलते ही है साथ ही साथ उनके परिवार को भी पूर्ण रूप से दिए जाते हैं।
भारत में पुरानी संसद को टाटा बाय-बाय कहकर नए संसद भवन में कामकाज शुरू कर दिया गया है। इसी कारण आज का दिन यानी 19 सितंबर 2023 मंगलवार का दिन भारत में ऐतिहासिक तौर पर याद किया जाएगा। क्योंकि 100 साल पुरानी संसद को छोड़ना छोटी बात नहीं है। 1200 करोड रुपए की लागत लगाकर सभी नई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करके नई संसद का निर्माण किया गया है। जहां पर आज कार्यवाही शुरू हो गई है। साथ ही साथ हम आपको बता दें यह एक हाईटेक संसद भवन के नाम से भी जानी जा सकती है, क्योंकि इसमें सभी चीज बहुत हाईटेक हैं। अब बात करते हैं कि, इस संसद में सबसे पहले जो बिल पास किया गया है वह यह है कि महिला आरक्षण बिल कैबिनेट ने सेंशन कर दिया है। तो अब बात करते हैं कि जो भी लोकसभा और राज्यसभा में सदस्य चुने जाते हैं, उनकी सैलरी कितनी होती है? और इसके अलावा उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं भी प्राप्त होती है?
संसद सत्र में हिस्सा लेने के लिए क्या होती है एक सांसद की इनकम
अगर बात करें तो संसद के सदस्यों के वेतन भत्ते और पेंशन का एक अधिनियम लागू किया गया है। जिसके अनुसार 2010 से उन्हें ₹50000 सैलरी दी जाती है। इसके अलावा उन्हें अनेक प्रकार के लाभ और भत्ते भी दिए जाते हैं। मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट में अगर कोई सांसद का सत्र चल रहा है, तो उन्हें प्रतिदिन का भत्ता भी अलग से दिया जाता है। इतना ही नहीं हर महीने का निर्वाचन क्षेत्र भत्ता भी प्रत्येक सांसद को मिलता है। जिसकी कीमत 45000 रुपए हर एमपी को दी जाती है।
मिलती है रेलवे और हवाई यात्रा की फ्री सुविधा
सांसदों को जो अलग और अन्य सुविधा दी जाती है, उसमें यात्रा का भत्ता भी शामिल है। यानी किसी भी तरह या मौके के लिए कोई सांसद ट्रेन में यात्रा करता है, तो उन्हें एग्जीक्यूटिव क्लास यानी फर्स्ट क्लास कैटेगरी में एक का पास दिया जाता है। इसी के साथ-साथ उन्हें हवाई यात्रा का एक चौथाई किराया भी दिया जाता है। वहीं अगर बात करें तो कोई सांसद सड़क मार्ग के द्वारा कहीं जाता है तो उसे ₹16 प्रति किलो मीटर के हिसाब से खर्चा दिया जाता है। जो भी परिवार का सदस्य उनके साथ जाता है उन्हें 34 सिंगल एयर ट्रेवल की अलग अवेलेबिलिटी दी जाती है।
इसके अलावा मिलती है ऑफिस में यह सुविधा
ऑफिस में पेंशन, स्टेशनरी, ऑफिस का सभी खर्च, इंश्योरेंस का पैसा भी सारे सांसदों को अलग से दिया जाता है। अगर बात करें तो हर महीने इनको 45000 रुपए भी अलग से दिए जाते हैं। इसके अलावा स्टेशनरी और डाक के खर्चे के लिए ₹15000 भी हर सांसद को मिलते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि उनकी सैलरी पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगता। यह बिल्कुल टैक्स फ्री होती है।