स्कूल की टाइमिंग को लेकर योगी सरकार करने जा रही है बड़े बदलाव, जानिए फायदा

यूपी में स्कूल के बच्चों को काफी फायदा सरकार की तरफ से होने वाला है, क्योंकि योगी सरकार के द्वारा जल्दी स्कूलों में पढ़ाई को लेकर बड़े बदलाव किए जाने वाले हैं। यह बदलाव कुछ इस प्रकार है जिसमें यूपी के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के घंटे कम होने वाले हैं। हम आपको बता दे की नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 के दौरान अब स्कूलों में 29 घंटे की पढ़ाई होगी यानी कि सोमवार से शुक्रवार तक 5:00 से 5:30 घंटे और शनिवार जो की महीने के केवल दो शनिवार होंगे उनमें दो या ढाई घंटे ही पढ़ाई करवाई जाएगी वही दो शनिवार सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। सभी विषयों की क्लास जो की अधिकतम समय 45 मिनट की होती थी अब यह घटकर 35 मिनट की हो जाएगी और जो की प्रमुख विषय हैं उनकी कक्षा 50 मिनट तक की की जाएगी।
पॉलिसी होगी लागू
उत्तर प्रदेश डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन के अंतर्गत योगी सरकार ने एजुकेशन पॉलिसी को हु ब हु लागू करने की घोषणा की है। सभी स्कूलों में एजुकेशन पॉलिसी के तहत पढ़ाई के लिए नए नियम लागू तैयार करने के लिए आदेश दे दिए गए हैं। नए नियम लागू होने के बाद से ही कक्षाओं में सभी विषयों को पढ़ाने का समय 35 मिनट हो जाएगा। इसी के साथ जो की मैन विषय है जैसे की मैथ, हिंदी, अंग्रेजी और साइंस सभी विषयों को पढ़ाने का समय 40 से 50 मिनट का होगा। इसके अलावा कोई भी टीचर एक्स्ट्रा समय लेकर नहीं पढ़ा सकता। यह पॉलिसी सरकार द्वारा लागू कर दी गई है। इसी के साथ न्यू एजुकेशन पॉलिसी के चलते हफ्ते में 29 घंटे की क्लासेस लगाने के लिए ही कहा गया है, इससे ज्यादा कोई भी क्लासेस नहीं लगेंगी।
इतने दिन ही बैग लायेंगे बच्चे स्कूल
योगी सरकार द्वारा जो न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू की गई है, उसे पॉलिसी के तहत पढ़ाई के बोझ से बच्चों को काफी हद तक राहत मिलेगी। क्योंकि साल में अलग-अलग तारीखों पर बच्चों को 10 दिन तक स्कूल में बिना बैग आने की अनुमति प्रदान की गई है। यानी उसे बीच बच्चों को मौखिक रूप से और एक्सपेरिमेंट के जरिए शिक्षा दी जाएगी।