Dnyan

Alert : मोबाइल यूजर्स को सरकार ने दी चेतावनी, कभी भी हो सकता है आपका फोन हैक, मार्केट में मचा हड़कंप

सभी के जीवन में मोबाइल फोन एक अहम भूमिका निभाता है.अब मोबाइल फोन केवल कॉल या एसएमएस तक ही नहीं बल्कि अन्य बहुत से काम फोन द्वारा किए जाते हैं.
 | 
mobile users,

सभी के जीवन में मोबाइल फोन एक अहम भूमिका निभाता है.अब मोबाइल फोन केवल कॉल या एसएमएस तक ही नहीं बल्कि अन्य बहुत से काम फोन द्वारा किए जाते हैं. जैसे बैंकिंग, आज के समय में अधिकतर हर एक व्यक्ति paytm, phone pay तथा अन्य बैंक नेटवर्किंग मोबाइल पर यूज़ करता है. तथा उसका फोन बैंक से लिंक होता है तथा यदि ऐसा हो जाए की आपके फोन के साथ-साथ आपकी बैंक भी हैंक हो जाए. तो यह आपके लिए बेहद खतरनाक साबित होगा। अभी भी वक्त है  एंड्रॉयड फोन से होने वाले खतरे से अलर्ट रहिए और सावधान रहे ऐसे हैकर से।

सरकारी एजेंसी की रिस्पांस टीम (CERT-In) के द्वारा सभी मोबाइल यूजर्स को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.क्योंकि आपके एंड्रॉयड फोन हैक हों रहे है। हैकरो के पास जा रही है आपकी बैंकों से रिलेटेड सभी जानकारी सावधान रहें वरना भी हो सकते हैं कंगाल।

अब एंड्रॉयड फोन यूजर्स पर खतरा

वार्निंग  जारी करने वाली टीम ने बताया कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android OS) में कई ऐसी खामियां पाई गई है जो आपकी सेहत के लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित हो सकती हैl जिसकी मदद से हैकर आप का फायदा उठा सकते हैं। आपके फोन को पूरी तरह हैक करके आपकी  बैंक की सारी जानकारियां लेकर आपकी बैंक को भी खाली कर सकते हैं।  एंड्रॉयड फोन में हैकर का खतरा अधिक होता है। इसमें एंड्रॉयड 12 और  एंड्रॉयड 13 डिवाइस अधिक प्रभावित हो सकते हैं. तथा इसमें एंड्रॉयड फोन का हैक होने का खतरा रहता है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

कैसे रहे इससे सेफ

ऐसे खतरे से बचने के लिए आपका यह जानना जरूरी है कि इस खतरे से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए. सबसे पहले आप अपने  एंड्रॉयड मोबाइल फोन को अपडेट कर ले. गूगल एक सिक्योरिटी पैच जारी करता है। जो यूजर्स के सेफ्टी बढ़ाता है तथा यूजर्स को सेव रखता है। जिससे  एंड्रॉयड के यूजर्स को हैकिंग के खतरे से भी बचाया जा सकता है।

Telegram Group (Join Now) Join Now

कैसे करें फोन को अपडेट

यूजर्स को अपने मोबाइल फोन को अपडेट करने के लिए अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (android OS) को अपडेट करने के लिए एक प्रोसेस को फॉलो करना पड़ता है जिस प्रोसेस के लिए यूजर्स को सबसे पहले सेटिंग में जाना है. उसके बाद वहां अबाउट फोन में जाए उसके बाद वहां सिस्टम अपडेट पर क्लिक करें तथा आपका एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट हो जाएगा। जिससे आपका एंडॉयड फोन हैकरो से बच जाएगा।